Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ को केंद्र से मिला 6 हजार करोड़: सीएम विष्णुदेव ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ को केंद्र से मिला 6 हजार करोड़: सीएम विष्णुदेव ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार की तरफ से 6 हजार करोड़ रुपये जारी किया गया है। यह राशि टैक्‍स की है।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने इस संबंध में सोशल मीडिया में पोस्‍ट करके जानकारी दी है। साय ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य को कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार। त्योहारों के उपलक्ष्य में यह राशि मोदी सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को मिला अनुपम उपहार है।

निश्चित ही इस राशि से वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी, साथ ही जनकल्याण के कार्यों में भी तेजी आएगी। डबल इंजन की हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

मुख्यमंत्री साय ने केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि त्योहारों के मौके पर भारत सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के लिए यह अनुपम उपहार है। इस राशि से राज्य के वित्तीय संसाधनों को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी। इससे जनकल्याण के कार्यों में भी तेजी आएगी। साय ने कहा कि डबल इंजन की हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में लगातार प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

बता दें छत्‍तीगसढ़ देश के उन राज्‍यों में शामिल है, जहां से ज्‍यादा टैक्‍स केंद्र सरकार को प्राप्‍त होता है। छत्‍तीगसढ़ दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे के साथ ही एसईसीएल से सबसे ज्‍यादा राजस्‍व मिलता है। वहीं राज्‍य में जीएसटी का कलेक्‍शन भी अच्‍छा होता है।


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story