CG state Mourning: छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक: कल सरकारी स्तर पर नहीं होगा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन, जाने क्या है मामला
CG state Mourning: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को प्रदेश में राजकीय शोक की घोषणा की है। इसी वजह से कल प्रदेश में जहां भी प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहां झंडा आधा झूका रहेगा।
CG state Mourning: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल राजकीय शोक रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने इस संबंध में राज्य के सभी विभाग प्रमुखों, संभाग आयुक्त और कलेक्टरों पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि मंगलवार को राजकीय शोक की घोषणा की गई है। ऐसे में सभी सरकारी भवन और जहां नियमित रुप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झूका रहेगा। साथ ही शासकीय स्तर पर सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा।
प्रदेश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा राष्ट्रीय स्तर शोक की घोषणा के बाद की गई है। दरअसल भारत सरकार ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के आकस्मिक निधन की वजह से पूरे देश में मंगलवार को शोक की घोषणा की है। बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। घटना में रईसी के साथ ही ईरान के विदेश मंत्री की भी मौत हो गई है।