CG Coal Scam: कोयला घोटाला में एसीबी ने कोर्ट में पेश किया 2 हजार पन्नों का पूरक चालान
CG Coal Scam:
CG Coal Scam: रायपुर। छत्तीगसढ़ के चर्चित कोयला घोटाला में एसीबी ने आज विशेष कोर्ट में पूरक चालान पेश किया। यह पूरक चालान करीब 2 हजार पन्नों का है।
जांच एजेंसी के अफसरों ने बताया कि अवैध कोल लेवी वसूली मामले में ब्यूरो में दर्ज अपराध क्रमांक 03/2024 में 02 गिरफ्तार आरोपी मनीष उपाध्याय और रजनीकांत तिवारी के विरूद्ध भादंवि की धारा 120बी, 384, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7-ए, 12 के अंतर्गत विशेष न्यायालय रायपुर में पूरक चार्जशीट आज पेश किया गया है।
अभियुक्त मनीष उपाध्याय और रजनीकांत तिवारी लम्बे समय से फरार चल रहे थे, जिन्हें ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया था। विवेचना के दौरान अभियुक्तगण द्वारा सिंडिकेट में शामिल होकर अवैध कोल वसूली के रकम के संग्रहण, परिवहन एवं वितरण किये जाने के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इनके द्वारा अवैध रकम का निवेश चल-अचल सम्पत्तियों में किया गया है। प्रकरण के अन्य अभियुक्तों से भी इनका गहरा संबंध है। विवेचना उपरांत उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध आज दिनांक 10.10.2024 को चालान पेश किया गया।