Breaking News: सीएम विष्णुदेव की सुरक्षा में बड़ी चूक: रास्तें में गाड़ी खड़ा कर गायब हो गया ड्राइवर
Breaking News:
Breaking News: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। घटना कबीरधाम की है। मुख्यमंत्री आज कबीरधाम जिले के ग्राम कुसुमघटा में वर्मा परिवार के वैवाहिक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी थे। सीएम ने वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के संबंध में सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया है।
प्रत्याक्षदर्शियो के अनुसार नव विवाहित जोड़े को आर्शीवाद लेकर निकले तो उनका काफिले के रास्तें में एक कार खड़ी थी और उसका ड्राइवर गायब था। मुख्यमंत्री करीब 10 मिनट तक रुक क्लियर होने का इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस बीच रास्ते में कार खड़ी करके गायब हुए ड्राइवर को खोज नहीं पाई। एहतियातन सीएम सुरक्षा में तैनात टीम ने उन्हें घेर लिया और इसके बाद दूसरे रास्त से सीएम का काफिला वहां से निकाला गया।