Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेंकिंग न्‍यूज: छत्‍तीसगढ़ की इन आधा दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों को रेलवे ने अचानक कर दिया है रद्द

ब्रेंकिंग न्‍यूज: छत्‍तीसगढ़ की इन आधा दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों को रेलवे ने अचानक कर दिया है रद्द
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर - भिलाई के मध्य ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक 23 जून को 01.00 बजे से 06.40 बजे तक लिया जाएगा। इसमें गर्डर लांचिंग और रोड अंडर ब्रिज के बॉक्स पुशिंग का काम किया जाएगा। अपग्रेडेशन का यह काम समपार फाटक क्रमांक 442 (किमी.859/17-19) सुपेला गेट पर किया जाएगा। इसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

रद्द रहने वाली ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून 2023 को रायपुर से रद्द रहेगी ।

2. गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून 2023 को दुर्ग से रद्द रहेगी ।

3. गाड़ी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस 22 जून 2023 को टाटानगर से रद्द रहेगी ।

4. गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस 22 जून 2023 को कोरबा से रद्द रहेगी ।

5. गाड़ी संख्या 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस 22 जून 2023 को इतवारी से रद्द रहेगी ।

6. गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 22 जून 2023 को इतवारी से रद्द रहेगी ।

7. गाड़ी संख्या 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून 3023 को रद्द रहेगी ।

रीशेड्यूलिंग होने वाली ट्रेन

(1) गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को 22 जून 2023 को निजामुद्दीन स्टेशन से 03 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

(1) गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 22 जून 2023 को गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी यह गाड़ी गोंदिया –उसलापुर- कटनी के मध्य रद्द रहेगी ।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story