Begin typing your search above and press return to search.

नदी में नाव उलटी, 3 की मौत: नाव से नदी पार कर रही महिलाएं डूब गईं, 7 को मछुआरों ने बचाया; सीएम बोले...

एक घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बरामद किया जा सका

नदी में नाव उलटी, 3 की मौत: नाव से नदी पार कर रही महिलाएं डूब गईं, 7 को मछुआरों ने बचाया; सीएम बोले...
X
By NPG News

NPG डेस्क, 13 अप्रैल 2022। गेहूं काटने के लिए नदी पार कर खेत जा रही महिलाएं नाव पलटने से डूब गईं। इनमें से 7 को मछुआरों ने बचा लिया, लेकिन तीन युवतियां गायब हो गईं। करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद तीनों के शव मिले। यह घटना बुधवार को कुशीनगर के खड्डा इलाके में हुई। नारायणी नदी को पार कर महिलाएं नदी पार बलुइया रेता में बोधी छपरा गांव के मिश्री निषाद के खेत पर काम करने के लिए जा रही थीं, तभी हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना जताई है।


प्रारंभिक जांच में नाव पलटने की यह जानकारी सामने आई


सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद डीएम-एसपी के अलाव स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आसपास काफी संख्या में मछुआरे थे, जिन्होंने एक-एक कर महिलाओं को बचाया। छितौनी के टोला पथलहवा की युवतियां व महिलाओं ने बताया कि नाव में छेद होने के कारण तेजी से पानी भरने लगा था। इस कारण नाव पलट गई।

Next Story