Bilaspur News: सरकारी जमीन में खेला की जांच: पूछा जाएगा किस आधार पर रिकार्ड में चढ़ा नाम, भौतिक सत्यापन के लिए कलेक्टर ने बनाई 9 टीमें
Bilaspur News: शहरी क्षेत्रों में सरकारी और नजूल जमीन की जमकर बंदरबांट की जांच शुरू हो गई है। एक जिला में कलेक्टर ने इसकी जांच के लिए एक साथ 9 टीमों का गठन किया है, जो 15 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को देगी।
Bilaspur News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी जमीनों में जमकर खेला हुआ है। आरोप है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान सरकारी योजनाओं के नाम पर सरकारी और नजूल जमीनों की जमकर खरीदी- बिक्री हुई है। कई शहरों में बेशकीमती सरकारी जमीनें बेच दी गई हैं। अब इस पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
जमीनों की बंदरबांट के इस खेला की जांच की शुरुआत बिलासपुर जिला में कर दी गई है। कलेक्टर अवनीश शरण ने तहसीलदारों और नायब तहसीदारों के नेतृत्व में 9 टीमों का गठन किया है। हर टीम में पांच लोग हैं। इनमें 2 नगर निगम के अधिकारी और पटवारी भी शामिल हैं। कलेक्टर ने पूरी जांच रिपोर्ट 15 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
ये काम करेगी जांच टीम
कलेक्टर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि बिलासपुर नगरीय क्षेत्र स्थित शासकीय भूमि और नजूल भूमि का मिशल बंदोबस्त और अधिकार अभिलेख से भौतिक सत्यापन कर वर्तमान अभिलेख की स्थिति और भूमि स्वामी दर्ज होने का कारण सहित विवरण पेश करने के लिए अनुविभागीय बिलासपुर (राजस्व) की अध्यक्षता में दलों का गठन किया गया है। जांचदल अपने प्रभार क्षेत्र में सर्वेत्रक्षण / भौतिक सत्यापन का कार्य करेंगे।
कलेक्टर्स कांफ्रेंस में मिला निर्देश
बात दें कि इसी महीने हुए कलेक्टर्स कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए थे। इनमें आम लोगों से जुड़े कामों को शीघ्र करने के साथ ही सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण सहित अन्य मुद्दे शामिल थे। बताया जा रहा है कि कलेक्टर अवनीश शरण ने इसी आधार पर जमीनों का भौतिक सत्यपान कराने का फैसला किया है।
दल कमांक-1
1 एस एस दुबे, नजूल अधिकारी, बिलासपुर
2 संबंधित जोन कमिश्नर, नगर पालिक, बिलासपुर
3 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नगर पालिक, बिलासपुर
4 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नजूल, बिलासपुर
5 संबंधित राजस्व निरीक्षक बिलासपुर
दल कमांक-2
1 अतुल वैष्णव, तहसीलदार बिलासपुर
2 संबंधित जोन कमिश्नर, नगर पालिक, बिलासपुर
3 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नगर पालिक, बिलासपुर
4. संबंधित राजस्व निरीक्षक, नियमित भू अभि. / नजूल, बिलासपुर
5 संबंधित हल्का पटवारी जिला बिलासपुर
दल कमांक-3
1 मुकेश देवांगन, अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर
2 संबंधित जोन कमिश्नर, नगर पालिक, बिलासपुर
3 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नगर पालिक, बिलासपुर
4 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नियमित भू अभि. / नजूल, बिलासपुर
5 संबंधित हल्का पटवारी जिला बिलासपुर
दल कमांक-4
1 गरिमा ठाकुर, अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर
2 संबंधित जोन कमिश्नर, नगर पालिक, बिलासपुर
3 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नगर पालिक, बिलासपुर
4 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नियमित भू अभि. / नजूल, बिलासपुर
5 संबंधित हल्का पटवारी जिला बिलासपुर
दल क्रमांक-5
1 सिद्धी गबेल अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर
2 संबंधित जोन कमिश्नर, नगर पालिक, बिलासपुर
3 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नगर पालिक, बिलासपुर
4 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नियमित भू अभि. / नजूल, बिलासपुर
5 संबंधित हल्का पटवारी जिला बिलासपुर
दंल कमांक-6
1 नेहा विश्वकर्मा नायब तहसीलदार बिलासपुर
2 संबंधित जोन कमिश्नर, नगर पालिक, बिलासपुर
3 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नगर पालिक, बिलासपुर
4 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नियमित भू अभि. / नजूल, बिलासपुर
5 संबंधित हल्का पटवारी जिला बिलासपुर
दल कमांक-7
1 राहुल शर्मा, नायब तहसीलदार बिलासपुर
2 संबंधित जोन कमिश्नर, नगर पालिक, बिलासपुर
3 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नगर पालिक, बिलासपुर
4 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नियमित भू अभि. / नजूल, बिलासपुर
5 संबंधित हल्का पटवारी जिला बिलासपुर
दल कमांक-8
1 अश्वनी कंवर तहसीलदार सकरी
2 संबंधित जोन कमिश्नर, नगर पालिक, बिलासपुर
3 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नगर पालिक, बिलासपुर
4 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नियमित भू अभि. / नजूल, बिलासपुर
5 संबंधित हल्का पटवारी जिला बिलासपुर
दल कमांक-9
1 रूचिका अग्रवाल नायब तहसीलदार सकरी
2 संबंधित जोन कमिश्नर, नगर पालिक, बिलासपुर
3 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नगर पालिक, बिलासपुर
4 संबंधित राजस्व निरीक्षक, नियमित भू अभि./नजूल, बिलासपुर
5 संबंधित हल्का पटवारी जिला बिलासपुर