Begin typing your search above and press return to search.

बिग ब्रेकिंग... सलवा जुड़ूम के कारण आंध्र-तेलंगाना में बसे लोगों की घर वापसी के लिए सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर कमिश्नर को बनाया नोडल अफसर

सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा से बड़ी संख्या में परिवार दूसरे राज्यों में चले गए थे

बिग ब्रेकिंग... सलवा जुड़ूम के कारण आंध्र-तेलंगाना में बसे लोगों की घर वापसी के लिए सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर कमिश्नर को बनाया नोडल अफसर
X
By NPG News

रायपुर, 04 अप्रैल 2022। सलवा जुड़ूम के कारण तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में बसे आदिवासियों की सम्मानजनक घर वापसी के लिए सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी पहल की है। उन्होंने बस्तर संभाग के कमिश्नर को नोडल अफसर नियुक्त किया है। साथ ही, मोबाइल नंबर जारी करने के निर्देश दिए हैं, जिससे जनप्रतिनिधि या प्रवासी लोग आसानी से संपर्क कर सकें। सोमवार को सुबह ही उद्योग मंत्री कवासी लखमा के साथ आए प्रतिनिधिमंडल को सीएम ने आश्वस्त किया था कि वे तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में बसे लोगों की वापसी पर उन्हें खेती और घर बनाने के लिए जमीन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई और बड़ों के रोजगार की भी व्यवस्था करेंगे। बता दें कि भाजपा शासन में सलवा जुड़ूम अभियान चलाया गया था। इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा प्रताड़ित होकर सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा से बड़ी संख्या में आदिवासी परिवार तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में रहने के लिए चले गए थे। अब जाकर उनकी वापसी के लिए राज्य सरकार ने पहल शुरू की है।

कानून के मुताबिक पुनर्वास की व्यवस्था करेंगे

राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि नोडल अधिकारी बस्तर संभाग के सीमावर्ती राज्य तेलंगाना और अन्य प्रांतों में रह रहे लोगों को अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 और अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) संशोधन नियम 2012 के प्रावधान अनुसार अनुसूचित जनजाति समुदाय के पुनर्वास की कार्यवाही हेतु समन्वय स्थापित करेंगे। पुनर्वास की कार्यवाही के लिए आयुक्त, बस्तर संभाग को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से परामर्श कर समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Next Story