Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं ? प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यों के CM के साथ कल करेंगे चर्चा …. लॉकडाउन और कोरोना के मद्देनजर लिये जा सकते हैं अहम निर्णय

ब्रेकिंग : लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं ? प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यों के CM के साथ कल करेंगे चर्चा …. लॉकडाउन और कोरोना के मद्देनजर लिये जा सकते हैं अहम निर्णय
X
By NPG News

रायपुर 10 मई 2020। लॉकडाउन का क्या होगा ? क्या उसे आगे बढ़ाया जायेगा या फिर राज्यों को जिम्मेदारी दी जायेगी कि वो अपने स्तर से लॉकडाउन पर निर्णय लें ?…इन चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 11 मई को सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे और राज्यों के हालातों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान लॉकडाउन को लेकर भी अहम निर्णय लिया जायेगा कि क्या लाकडाउन को और बढ़ाया जायेगा। राज्यों की अगली रणनीति क्या होगी। अप्रैल महीने में भी पीएम मोदी ने 11 अप्रैल को ही मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी और अब मई में ही 11 मई को पीएम मोदी सीएम के साथ कांफ्रेंसिंग कर रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराह्न तीन बजे से ये कांफ्रेंसिंग शुरू होगी, जिसमें राज्यों में लाॉकडाउन में मिली छूट के बाद स्थिति, कोरोना के मद्देनजर तैयारी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। सूत्रों की मानें तो इस बातचीत में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Nationwide Lockdown) से बाहर निकलने के साथ साथ कोरोना से निपटने के उपायों के अगले चरण पर चर्चा होगी। बीते दिनों प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘जान भी… जहान भी’ की बात कही थी।

पीएम मोदी) चाहते हैं कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में लोगों की जान के साथ साथ अर्थव्‍यवस्‍था को भी धीरे धीरे शुरू किया किया जाए। सूत्रों के मुताबिक, मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाए जाने के साथ ही कंटेनमेंट जोन में कोरोना को हराने के उपायों पर चर्चा हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी।

Next Story