Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : आज से महंगा हो जायेगा रेल से सफर, जानिये टिकट की कीमत में कितना आयेगा अंतर… आज से शुरू होगी कई सारी पुरानी ट्रेनें, देखिये पूरी लिस्ट

ब्रेकिंग : आज से महंगा हो जायेगा रेल से सफर, जानिये टिकट की कीमत में कितना आयेगा अंतर… आज से शुरू होगी कई सारी पुरानी ट्रेनें, देखिये पूरी लिस्ट
X
By NPG News

नयी दिल्ली 6 जनवरी 2021। भारतीय रेलवे जल्द ही उन ट्रेनों के संचालन को दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जो कोरोना वायरस महामारी की वजह से रोक दी गई थीं। हालांकि, इन ट्रेनों के चलने से पहले ही आज से कई ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी होने जा रही है। इसके साथ ही सीट आरक्षण अनिवार्य रहेगा क्योंकि इससे यात्रियों की संख्या के दबाव में कमी आएगी। आज से महंगा हो जाएगा रेल से सफर, जानिए टिकट की कीमत में आएगा कितना अंतर जानकारी के अनुसार सभी टिकटों की कीमत में 15 रुपये का आरक्षण शुल्क शामिल किया जाएगा। आरक्षण ऑनलाइन या टिकट विंडो से करवाया जा सकता है। हालांकि, टिकट विंडो ट्रेन के चलने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले तक खुली रहेगी। नए दिशा-निर्देशों के आरक्षण अनिवार्य रहेगा, फिर यात्रा की दूरी कितनी भी कम क्यों न हो।

रेलवे 6 जनवरी से कुछ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. ये मेमू पैसेंजर ट्रेन बर्धमान-हटिया, आसनसोल-रांची और आसमसोल-बोकारो स्टील सिटी के बीच शुरू होंगी. गोरखपुर से मैलानी के बीच स्पेशल ट्रेन भी शुरू की जाएगी. इसके अलावा कानपुर से कासगंज के बीच भी कुछ ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है. लखनऊ से काठगोदाम के बीच भी ट्रेन चलाई जाएगी. कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है और कुछ के रूट्स भी रद्द किए गए हैं. रद्द होने वाली और डाइवर्ट वाली ट्रेनें पंजाब से गुजरने वाली हैं.

इन मेमू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन आज से शुरू

ईस्टर्न रेलवे कुछ मेमू पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन शुरू किया जा रहा है. इनकी सूची इस प्रकार है. ये पैसेंजर ट्रेनें हर दिन चलाई जाएंगी.

  • ट्रेन 63503 बर्धमान-हटिया मेमू पैसेंजर का संचालन कल से शुरू होगा. यह पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन बर्धमान सुबह 06:35 बजे से खुलेगी और शाम 05:30 बजे हटिया पहुंचेगी. हटिया से ट्रेन 63504 के खुलने का समय सुबह 8:10 बजे और बर्धमान पहुंचने का समय रात 8:30 बजे का है. हटिया से इस ट्रेन का संचालन 7 जनवरी से शुरू होगा.
  • ट्रेन 63598/63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर का संचालन कल 6 जनवरी से शुरू होगा. ट्रेन 63598 आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर कल सुबह 5 बजे आसनसोल से चलकर दोपहर 11:50 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन 63597 कल दोपहर 12:55 रांची से चलकर शाम 06:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
  • ट्रेन 63596/56595 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू पैसेंजर कल से शुरू होगी. ट्रेन 63596 आसनसोल से शाम 6:00 बजे से शुरू होकर रात 11:10 बजे बोकारो स्टील सिटी पहुंचेगी. ट्रेन 63595 अगले दिन 7 जनवरी को सुबह 3:35 बजे बोकारो स्टील सिटी से खुलेगी और सुबह 08:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

गोरखपुर से मैलानी के बीच 31 जनवरी तक स्पेशल ट्रेन

नॉर्थ-ईस्टर्न रेलवे ने 6 जनवरी 2021 से 05009/05010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन 05009 गोरखपुर से कल रात 10:20 से खुलेगी और फिर सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ सिटी और लखीमपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 12:15 पर मैलानी पहुंचेगी. मैलानी से ट्रेन 05010 शाम 05:30 बजे शुरू होकर अगले दिन सुबह 06:45 बजे तक गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 31 जनवरी तक चलाई जाएगी.

लखनऊ से काठगोदाम के लिए ट्रेन होगी शुरू

ट्रेन 05046 कल 6 जनवरी से 31 जनवरी तक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से काठगोदाम के लिए चलाई जाएगी. यह ट्रेन रात 11:25 पर लखनऊ से छूटकर बरेली, पंतनगर, हल्द्वानी होते हुए अगले दिन सुबह 8:05 पर काठगोदाम पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 05044 7 जनवरी से 31 जनवरी तक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को काठगोदाम से लखनऊ के लिए चलाई जाएगी. ट्रेन 05044 काठगोदाम से दोपहर 11:45 बजे छूटकर शाम 07:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

कानपुर से कासगंज के बीच चलाई जाएंगी कुछ ट्रेन

6 जनवरी से नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ट्रेन 05038/05037 कासगंज-कानपुर अनवरगंज-कासगंज स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है. यह 1 फरवरी 2021 तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन कासगंज से दोपहर 01:05 बजे छूटकर फर्रूखाबाद, कन्नौज होते हुए शाम को 06:30 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन कानपुर अनवरगंज से दोपहर 11:10 बजे छूटकर शाम को 04:30 बजे कासगंज पहुंचेगी.

इसके अलावा ट्रेन 05040/05039 स्पेशल ट्रेन को कल से लेकर 31 जनवरी तक चलाया जाएगा. ट्रेन 05040 कासगंज से सुबह 09:00 से छूटेगी और फर्रूखाबाद, फतेहगढ़ और कन्नौज होते हुए दोपहर 03:10 पर कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन कानपुर-अनवरगंज से दोपहर 02:30 बजे छूटकर कासगंज रात 09:05 पर पहुंचेगी.

रद्द या आंशिक रूप से रद्द होने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन 05612 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कल 6 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन 02716 अमृतसर-नांडेड एक्सप्रेस कल 6 जनवरी को नई दिल्ली से ही खुलेगी. यह ट्रेन आमतौर पर अमृतसर से खुलती है.
  • ट्रेन 09025 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस कल 6 जनवरी को चंडीगढ़ से खुलेगी जबकि आमतौर पर यह ट्रेन अमृतसर से खुलती है.
Next Story