Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : 1 जून से रायपुर रेलवे स्टेशन पर रूकेगी ये स्पेशल ट्रेनें…..संक्रमण की रोकथाम के लिए स्टेशन प्रबंधन ने कसी कमर… सेनेटाइजेशन व साफ-सफाई का काम शुरू

ब्रेकिंग : 1 जून से रायपुर रेलवे स्टेशन पर रूकेगी ये स्पेशल ट्रेनें…..संक्रमण की रोकथाम के लिए स्टेशन प्रबंधन ने कसी कमर… सेनेटाइजेशन व साफ-सफाई का काम शुरू
X
By NPG News

रायपुर-30 मई 2020। रेलवे प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों के लिए मिशन ‘’घर वापसी’’ के तहत अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का परिचालन कर श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा रहा है । बिलासपुर-नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस चल रही हैं।
1 जून से हावड़ा अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल, हावड़ा मुंबई हावड़ा स्पेशल, रायगढ़ गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल, ट्रेनों का रायपुर रेल मंडल में आवागमन एवं प्रस्थान करेगी। रायपुर स्टेशन से प्रतिदिन 4 स्पेशल गाड़ियों एवं श्रमिक ट्रेनों से यात्रियों का अधिक आवागन होगा।

वर्तमान में श्रमिक स्पेशल गाड़ियां गुजर रही है नामित गाड़ियों में निःशुल्क खानपान उपलब्ध कराये जा रहे हैं | साथ ही भारी संख्या में श्रमिकों का आगमन भी हो रहा है। इसके अलावा स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी हो रहा है जिसमे यात्रियों का आवागमन हो रहा है |
ऐसी परिस्थिति में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रायपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों में स्वच्छता व सेनीटाइजेशन का कार्य योजनबद्ध तरीके से किया जा रहा है | स्टेशन परिसर के सीटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वार, अन्य स्थानो सहित फर्श की धुलाई साफ़-सफाई की जा रही हैं। श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के प्रस्थान के तुरंत बाद पूरे प्लेटफार्म, आसपास के स्थान तथा ट्रेकों को आधुनिक मशीनों से सफाई तथा सेनीटाइज़ किया जा रहा है | रेलवे ट्रेकों में फेंके गए खाली पेकेट व बोतलों आदि की गंदगी की सफाई कराते हुये बेहतरीन स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है |

Next Story