Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : CM भूपेश को पार्टी ने दी बहुत बड़ी जिम्मेदारी……असम चुनाव के पर्यवेक्षक और चुनाव प्रचार मैनेजमेंट की संभालेंगे कमान… पार्टी ने पश्चिम बंगाल, केरल व तमिलनाडू चुनाव के लिए भी आब्जर्बर का किया ऐलान

ब्रेकिंग  : CM भूपेश को पार्टी ने दी बहुत बड़ी जिम्मेदारी……असम चुनाव के पर्यवेक्षक और चुनाव प्रचार मैनेजमेंट की संभालेंगे कमान…  पार्टी ने पश्चिम बंगाल, केरल व तमिलनाडू चुनाव के लिए भी आब्जर्बर का किया ऐलान
X
By NPG News

रायपुर 6 जनवरी 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम चुनाव की जिम्मेदारी दी गयी है। AICC ने असम, केरला, तमिलनाडू व पुडुचेरी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए आब्जर्बर का ऐलान कर दिया गया है। इन सभी राज्यों में इसी साल चुनाव होना है।

एआईसीसी की तरफ से जारी आदेश में असम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक और शकील अहमद खान को सीनियर आब्जर्बर और चुनाव प्रचार मैनेजमेंट और समन्वयक की जिम्मेदारी दी है। उसी तरह केरला चुनाव की जिम्मेदारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, लुलजिन्हो फलेरियो और जी परमेश्वर को दी गयी है। वहीं तमिलनाडू में वीरप्पा मोइली, एमएम पल्लम राजू व नीतिन राउत जबकि पश्चिम बंगाल में बीके हरिप्रसाद, आलमगीर आलम और विजय इंदर सिंगला को जिम्मेदारी दी गयी है।

Next Story