Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर माशिम सचिव का नया आदेश….. जानिये कब से मिलेगा आवेदन पत्र व कटलिस्ट…… आवेदन पत्र निरस्त हुआ को नपेंगे प्राचार्य

ब्रेकिंग : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर माशिम सचिव का नया आदेश….. जानिये कब से मिलेगा आवेदन पत्र व कटलिस्ट…… आवेदन पत्र निरस्त हुआ को नपेंगे प्राचार्य
X
By NPG News

रायपुर 9 फरवरी 2021। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को लेकर आदेश जारी किया है। हाईस्कूल व हायर सेंकेंडरी स्कूल परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र व कट लिस्ट 12 फरवरी से वितरीत की जायेगी। ये आवेदन 22 व 23 फरवरी तक स्कूलों को जमा करना होगा। माशिम के सचिव व्हीके गोयल के मुताबिक स्कूलों को आवेदन पत्र व कट लिस्ट संभागीय कार्यालय या मंडल मुख्यालय से वितरीत किया जायेगा।

आदेश के मुताबिक …

“मुद्रित परीक्षा आवेदन पत्र एवं कट लिस्ट में प्रविष्ट कालम जैसे कि संस्था का नाम, स्कूल कोड, छात्र का नाम, छात्र का हस्ताक्षर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, विषय के कोड, नामांकन त्रुटि आदि जो भी आवेदन पत्र में है, उसका मिलान कर प्राचार्य द्वारा प्रमाणीकरण व नियत स्थान पर सील मुद्रा अंकित कर जमा करायी जाये”

बोर्ड की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि

“परीक्षा आवेदन पत्र कक्षा 10वीं के संलग्न कक्षा 8वीं एवं 8वीं उत्तीर्ण की अंकसूची संल्गन की जाये, कक्षा 12वीं के आवेदन पत्रों के साथ कक्षा 10वीं एवं 11वीं की अंकसूची संल्गन की जावे, आवेदन पत्र निरस्त होने की स्थिति में जिम्मेदारी संस्था के प्राचार्य की होगी”

Next Story