Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : चार प्राचार्य सहित 5 पर गिरी गाज…. बिना सूचना के मीटिंग से गायब रहे प्रिसिंपल को तीन दिन की मोहलत…जवाब दें, नहीं तो एकतरफा कार्रवाई के लिए तैयार रहें

ब्रेकिंग : चार प्राचार्य सहित 5 पर गिरी गाज…. बिना सूचना के मीटिंग से गायब रहे प्रिसिंपल को तीन दिन की मोहलत…जवाब दें, नहीं तो एकतरफा कार्रवाई के लिए तैयार रहें
X
By NPG News

पेंड्रा-गौरेला-मरवाही 28 फरवरी 2020। बैठक में बिना सूचना गायब रहने वाले प्राचार्यों पर गाज गिरी है। कलेक्टर ने चार प्राचार्य सहित पांच को शो-कॉज जारी कर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। दरअसल 25 फरवरी को कलेक्टर सभी प्राचार्यों की बैठक बुलाकर नये शिक्षण सत्र की तैयारी के मद्देनजर जानकारी तलब की थी, लेकिन चार स्कूल के प्राचार्यों ने ना तो जानकारी दी और ना ही बैठक में उपस्थित हुए।

जिन प्राचार्यों के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है, उनमें शासकीय हाईस्कूल ललाती के प्रचार्य अनिल वर्मा, शासकीय हाईस्कूल सघवानी के प्रचार्य रामकिशोर साहू, शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य आरएस पैकरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमाटांड के प्रचार्य भूपेद्र प्रसाद सूर्यवंशी के अलावे वैशाली सिंह, मंडल संयोजक आदिवासी विकास केंद्र शामिल हैं।

प्राचार्यों की अनुपस्थिति उस वक्त हुई है जब विधानसभा का सत्र चल रहा है और कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों की छुट्टी पर बैन लगा रखा है। बिना कलेक्टर के इजाजत के मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है। ऐसे में शिक्षकों की गैरमौजूदगी पर कलेक्टर ने तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया है। आदेश में साफ कहा गया है कि अगर तीन दिन के भीतर जवाब नहीं दिया गया तो एकपक्षीय कार्रवाई की जायेगी, जिसकी जवाबदेही संबंधित प्रचार्यों की स्वयं की होगी।

Next Story