Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : दुर्ग में मौत के आंकड़े ने रायपुर को भी आज पीछे छोड़ा…..कुल पॉजेटिव की संख्या अब सवा लाख के करीब… आज का पूरा आंकड़ा देखिये, रायपुर में मौत और मरीज दोनों की संख्या घटी, पर दूसरे जिलों ने संक्रमण की रफ्तार हुई तेज

ब्रेकिंग : दुर्ग में मौत के आंकड़े ने रायपुर को भी आज पीछे छोड़ा…..कुल पॉजेटिव की संख्या अब सवा लाख के करीब… आज का पूरा आंकड़ा देखिये, रायपुर में मौत और मरीज दोनों की संख्या घटी, पर दूसरे जिलों ने संक्रमण की रफ्तार हुई तेज
X
By NPG News

रायपुर 3 अक्टूबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1 लाख 21 हजार को पार कर गयी है। प्रदेश में आज 2610 नये मरीज मिले, जिसके बाद प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव का आंकड़ा 121400 पहुंच गया है। वहीं कुल 2416 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 30 हजार से कम हो गयी है, मौजूदा वक्त में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 29292 मरीज अभी एक्टिव हैं। जबकि 15 मौत पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की हुई है।

जिलेवार आंकड़े को देखें तो राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे कम हो रही है। आज भी करोना संक्रमितों की संख्या 308 रही, जो पिछले कई दिनों की तुलना में बेहद कम है। वहीं दुर्ग में 234, राजनांदगांव में 109, बिलासपुर में 149, रायगढ़ में 219, जांजगीर में 174, कोरिया में 104, बस्तर में 123, दंतेवाड़ा में 101 कोरोना के नये मरीज मिले हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का अन्य जिलों में आंकड़ा देखें तो बालोद में 72, बेमेतरा में 57, कबीरधाम में 35, धमतरी में 65, बलौदाबाजार में 44, महासमुंद में 56, गरियाबंद में 24, मुंगेली में 61, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 14, सरगुजा में 49, सूरजपुर में 46, बलरामपुर में 79, जशपुर में 22, कोंडागांव में 39, सुकमा में 45, कांकेर में 70, नारायणपुर में 33 और बीजापुर में 68 नये मरीज मिले हैं।

वहीं मौत के 15 आंकड़ों की बात करें तो आज सर्वाधिक मौत दुर्ग में हुई है। दुर्ग में आज 7 मौते हुई है, वहीं रायपुर में 2, गरियाबंद में 1, रायगढ़ और जांजगी में 2-2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। कांकेर में भी एक की जान गयी है।

Next Story