Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार का बड़ा फैसला…..AIG रैंक के IPS को बनाया गया गया नोडल अफसर…..खुफिया चीफ की निगरानी में रखेंगे डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा पर नजर

ब्रेकिंग : स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार का बड़ा फैसला…..AIG रैंक के IPS को बनाया गया गया नोडल अफसर…..खुफिया चीफ की निगरानी में रखेंगे डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा पर नजर
X
By NPG News

रायपुर 23 अप्रैल 2020। कोरोना संकट के बीच देश में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की आ रही खबरों के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने AIG रैंक के एक अफसर को नोडल अफसर नियुक्त किया है, ताकि स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जा सके। गृह विभाग ने IPS राजेश अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

गृह विभाग के उप सचिव एनडी कुंदानी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि

“कोरोना वायरस हेतु जारी लॉकडाउन के दौरान इस कार्य में संलग्न चिकित्सकों, नर्सों एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचरियों के सुरक्षा मुद्दों क निवारण के लिए राज्य शासन एतद द्वारा ङी राजेश अग्रवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक एवं ओएसडी स्वास्थ्य विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त करता है, राजेश अग्रवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय रायपुर एडीजी गुप्त वार्ता के निर्देशन व मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे”

आपको बता दें कि देश के कई हिस्सों में डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की शिकायत मिली थी, हालांकि खुशकिस्मति की बात ये है कि अभी तक छत्तीसगढ़ में ऐसी खबरें नहीं आयी है, बावजूद राज्य सरकार ने ऐहितियातन कड़ा कदम उठाते हुए एक डीआईजी रैंक के अफसर को नोडल अफसर बनाया है, ताकि कोरोना संक्रमण में फ्रंड लाइन वारियर्स बने डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

कल ही केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश लागू किया है, जिसके तहत देश में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। 3 महीने से लेकर 5 साल की सजा के साथ-साथ जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।

Next Story