Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग: 16 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत.. अजा जजा आरक्षण समय सीमा में वृद्धि को दी जाएगी मंज़ूरी

ब्रेकिंग: 16 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत.. अजा जजा आरक्षण समय सीमा में वृद्धि को दी जाएगी मंज़ूरी
X
By NPG News

रायपुर,7 जनवरी 2019। आगामी 16 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है। विधानसभा इस एक दिवसीय विशेष सत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षक समयावधि में दस वर्ष की वृद्धि की अनुशंसा करेगी।
दरअसल संविंधान की व्यवस्था है कि प्रत्येक दस वर्ष में आरक्षक समीक्षा हो और आवश्यक होने पर इसे बढ़ाया जाए, इसके लिए हर राज्य समीक्षानुरुप अनुशंसा करता है। और जैसी कि परंपरा है आरक्षण की समयावधि दस वर्ष के लिए बढ़ जाती है।
विधानसभा इस अजा और अजजा वर्ग के लिए आरक्षण व्यवस्था को दस वर्ष बढ़ाए जाने की अनुशंसा कर केंद्र सरकार को भेजेगी।
विधानसभा की मान्य परंपरा यह कहती है कि, वर्ष के पहले सत्र के प्रथम दिन राज्यपाल का अभिभाषण होता है, उस व्यवस्था के अनुरुप यह वर्ष का पहला सत्र होगा, यह देखना होगा कि इस विशेष सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर क्या व्यवस्था की जाती है।

Next Story