Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : स्कूल पूर्णतया रहेंगे बंद ….छात्रों के साथ शिक्षकों के लिए भी रहेगी छुट्टी…. DPI जितेंद्र शुक्ला ने NPG से बातचीत में स्थिति की स्पष्ट…. शिक्षकों की छुट्टी और परीक्षा को लेकर क्या कहा…पढ़िये ये खबर

ब्रेकिंग : स्कूल पूर्णतया रहेंगे बंद ….छात्रों के साथ शिक्षकों के लिए भी रहेगी छुट्टी…. DPI जितेंद्र शुक्ला ने NPG से बातचीत में स्थिति की स्पष्ट…. शिक्षकों की छुट्टी और परीक्षा को लेकर क्या कहा…पढ़िये ये खबर
X
By NPG News

रायपुर 13 मार्च 2020। स्कूलों और कालेजों में आज से 31 मार्च तक के लिए छुट्टी घोषित कर दी गयी है। राज्य सरकार ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। हालांकि इस छुट्टी के मद्देनजर कई बीईओ और डीईओ के निर्देशों को लेकर शिक्षकों में भ्रम की स्थिति फैल गयी थी। शिक्षकों में गफलत इस बात को लेकर थी कि स्कूल सिर्फ बच्चों के लिए बंद किया गया है, या फिर स्कूल पूर्णत: बंद रहेंगे। इस मुद्दे पर NPG ने DPI जितेंद्र शुक्ला से संपर्क कर उनसे स्थिति स्पष्ट की…NPG के सवालों पर डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने कहा…

सवाल- क्या स्कूल सिर्फ छात्रों के लिए बंद किया गया है या फिर पूर्ण रूप से बंद किया गया है।

जवाब- स्पष्ट रूप से इस बात का निर्देश दिया गया है कि, चाहे सरकारी हो या प्राइवेट, सभी स्कूल पूर्णत: बंद रहेंगे। छात्रों की छुट्टी की गयी है, इसका मतलब ये है कि शिक्षक को भी स्कूल आने की जरूरत नहीं है। स्कूल पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। सिर्फ वही शिक्षक आयेंगे, जिनकी ड्यूटी 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम में लगायी गयी है, अन्य शिक्षकों की स्कूल आने की जरूरत नहीं है।

सवाल- जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही है, उस पर क्या निर्णय लिया गया है।

जवाब – आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सिर्फ बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होंगे। इसके अलावे स्कूल की तमाम परीक्षाएं रद्द कर दी गयी है। 9वीं और 11वीं की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है।

Next Story