Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : 30 जून तक नहीं चलेंगी रेग्युलर ट्रेनें, रेलवे ने रद्द किए सभी टिकट, मिलेगा पूरा रिफंड…. इससे पहले 17 मई तक के टिकट किये गये थे कैंसिल

ब्रेकिंग : 30 जून तक नहीं चलेंगी रेग्युलर ट्रेनें, रेलवे ने रद्द किए सभी टिकट, मिलेगा पूरा रिफंड…. इससे पहले 17 मई तक के टिकट किये गये थे कैंसिल
X
By NPG News

रायपुर 14 मई 2020। देश में सामान्य रेलवे सेवा अभी शुरू नहीं होगी। रेलवे ने 30 जून या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को कैंसिल कर दिया है। 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया गया है। हालांकि सभी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अपने समयनुसार चलती रहेंगी।

रेलवे ने इससे पहले 17 मई तक ट्रेनों के टिकट कैंसिल किए थे। अब रेलवे ने 30 जून तक सभी टिकटों को कैंसिल करने का ऐलान किया है। दरअसल, देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा है। 12 मई को देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के चौथे चरण के भी संकेत दे चुके हैं। 18 मई से लॉकडाउन-4 शुरू होने की पूरी संभावना है।

रेलवे ने कहा है कि इस दौरान 1 मई से शुरू होने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनें और 12 मई से चल रहीं विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। वह टिकट जिसे रद्द किया जाना है, उन्हें लॉकडाउन अवधि के दौरान बुक किया गया था, जब रेलवे जून में यात्रा के लिए टिकट बुकिंग की अनुमति दे रहा था।

ऑनलाइन लिए टिकट के लिए: 139 या भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट पर भी काउंटर टिकट रद्द करा सकेंगे। इसके 6 माह के अंदर किसी भी टिकट काउंटर से रिफंड लिया जा सकेगा। यात्री को पूरा किराया वापस होगा, यानी कोई कैंसलेशन चार्ज नहीं लगेगा। यदि लॉकडाउन के बाद टिकट रद्द कराने पर शुल्क काटा जा चुका है तो वह भी क्लेम किया जा सकेगा

Next Story