Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : तहसील बनने की प्रक्रिया शुरू, 15 जून तक दावा-आपत्ति मंगायी गयी….मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन तहसीलों को बनाने का किया था ऐलान

ब्रेकिंग : तहसील बनने की प्रक्रिया शुरू, 15 जून तक दावा-आपत्ति मंगायी गयी….मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन तहसीलों को बनाने का किया था ऐलान
X
By NPG News

रायपुर 1 जून 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के फलस्वरूप जांजगीर-चांपा जिले में क्षेत्र के किसानों और आमजनों को राजस्व विभाग से संबंधित कार्याें का निपटारा उनके नजदीक ही हो सके इसके लिए बम्हनीडीह और बाराद्वार दो नई तहसीलें बनाया जा रहा है। इन तहसीलों में काम-काज शुरू होने पर क्षेत्रीय जनता के समय और धन की बचत होगी। नवीन तहसील गठन के लिए दावे और आपत्तियां 15 जून तक आमंत्रित की गई है। दावा आपत्ति जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह तहसील क्षेत्र के लिए तहसील कार्यालय चांपा में और बारद्वार तहसील क्षेत्र के लिए तहसील कार्यालय सक्ति में दावे आपत्ति 15 जून तक प्रस्तुत की जा सकती है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गत 26 फरवरी 2020 को राजपत्र में प्रकाशित प्रारंभिक सूचना के मुताबिक नवीन तहसील बम्हनीडीह के अंतर्गत 17 पटवारी हल्कों के कुल 50 और नवीन तहसील बाराद्वार के अंतर्गत 17 पटवारी हल्कों के कुल 39 ग्राम शामिल होंगे। नई तहसील गठित करने वर्तमान तहसील चंापा और सक्ति की सीमाओं में परिवर्तन कर उक्त दोनों तहसील का गठन प्रस्तावित है। प्रकाशित प्रारंभिक सूचना के अनुसार वर्तमान तहसील चंापा के राजस्व निरीक्षक मण्डल बम्हनीडीह के पटवारी हल्का नंबर 7, 8, 17, 18, 19, 20, 21, 22 एवं 23 के कुल 25 ग्राम राजस्व निरीक्षक मण्डल बिर्रा के पटवारी हल्का नंबर 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 के 25 ग्राम इस प्रकार 17 पटवारी हल्कों के 50 ग्राम नवीन तहसील बम्हनीडीह में शामिल होंगे।
इसी प्रकार नवीन तहसलों में बाराद्वार के अंतर्गत वर्तमान तहसील सक्ति के राजस्व निरीक्षक मण्डल नगरदा के पटवारी हल्का नंबर 1, 2, 3, 4, 8, 17 एवं 28 के कुल 20 ग्राम राजस्व निरीक्षक मण्डल बाराद्वार के पटवारी हल्का नंबर 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35 और 42 के कुल 12 ग्राम राजस्व निरीक्षक मण्डल पोरथा के हल्का नंबर 26 और 36 के कुल 7 इस प्रकार 17 पटवारी हल्कों के 39 ग्राम नवीन तहसील बाराद्वार में शामिल होंगे। नवीन तहसील बम्हनीडीह की सीमाएं उत्तर में तहसील चांपा, दक्षिण में बिलाईगढ़, पूर्व में सक्ति और पश्चिम में नवागढ़ तहसील होगी। इसी प्रकार नवीन तहसील बाराद्वार की सीमा में उत्तर दिशा में करतला, दक्षिण में जैजैपुर, पूर्व सक्ति और पश्चित दिशा में चांपा तहसील की सीमाएं होगी।

Next Story