Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग: पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें टाइम टेबल….छत्तीसगढ़ से होकर भी गुजरेगी ये ट्रेनें… देखिये ये पूरी लिस्ट

ब्रेकिंग: पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें टाइम टेबल….छत्तीसगढ़ से होकर भी गुजरेगी ये ट्रेनें… देखिये ये पूरी लिस्ट
X
By NPG News

रायपुर 7 नवंबर 2020। कोरोना महामारी के बीच रेलवे ने फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स को बड़ी राहत दी है। ट्रेनों में भीड़ न हो, इसके लिए उन रूट्स पर ज्‍यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं जिनमें हर साल त्‍योहारों पर मारामारी मचती है। इनमें छत्तीसगढ़, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्‍ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली ट्रेनें मुख्‍य हैं। रेलवे की ओर से आज जारी एक नोटिस में सभी ट्रेनों की टाइमिंग और फ्रीक्‍वेंसी के बारे में जानकारी दी गई है। छत्तीसगढ़ से होकर भी इनमें से कई ट्रेनें चलेगी।

कोविड-19 से जुड़ी सभी सावधानियों के बीच इन ट्रेनों में सफर के लिए आपको पहले ही रिजर्वेशन कराना पड़ेगा। फिलहाल फेस्टिव स्‍पेशल ट्रेनों में सीट का स्‍टेटस क्‍या है, यह आप क्लिक कर पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं रेलवे की ओर से चलाई जा रहीं फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनों पर।

1) 08181 टाटानगर से छपरा सोम, मंगल, गुरुवार और शुक्रवार को 5 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. गाड़ी संख्या 18182 बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 7 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन पूर्व निर्धारित ट्रेन संख्या 18181/82 के समय सारणी के अनुसार चलेगी.

2) 05529 सहरसा से आनंद बिहार बुधवार को पूजा स्पेशल 11 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी. वहीं 05530 आनंद बिहार से सहरसा गुरुवार को 12 नवंबर से 02 दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन गाड़ी संख्या 15529/30 के समय सारणी के अनुसार चलेगी.

3) 05211 दरभंगा से अमृतसर प्रतिदिन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी, वहीं गाड़ी संख्या 05212 अमृतसर से दरभंगा तक प्रतिदिन 12 नवंबर से 02 दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन 15211/15212 के समय सारणी के अनुसार चलेगी.

4) 06631 सहरसा से अमृतसर रविवार को 15 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी, वहीं गाड़ी संख्या 06632 अमृतसर से सहरसा सोमवार को 16 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. ट्रेन संख्या 15531/32 के समय सारणी के अनुसार इन दोनों ट्रेनों का परिचालन होगा.

5) 05284 जयनगर से मनिहारी प्रतिदिन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. वहीं यही ट्रेन मनिहारी से जयनगर के लिए प्रतिदिन 11 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी.

एक-एक फेरे वाली बीस ट्रेनों का होगा परिचालन

1) 08441 पुरी से मधुबनी पूजा स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर शनिवार को पूरी से मधुबनी के लिए चलेगी.

2) 06511 यशवंतपुर से जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर शनिवार को यशवंतपुर से जयनगर के लिए चलेगी.

3) 07001 सिकन्दराबाद से दरभंगा पूजा स्पेशल 7 नवंबर शनिवार को सिकंदराबाद से दरभंगा के लिए चलेगी.

4) 07011 काचेगुडा से सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर शनिवार को काचेगुडा से सहरसा के लिए चलना शुरू होगी.

5) 08457 पुरी से सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर रविवार को पुरी से सहरसा के लिए चलेगी.

6) 01151 नागपुर से दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर सोमवार को नागपुर से दरभंगा के लिए चलेगी.

7) 02151 लोकमान्य तिलक टर्मिनल सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर सोमवार को एलटीटी से सहरसा के लिए चलेगी.

8) 02153 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से सहरसा पूजा स्पेशल 9 नवंबर सोमवार को सहरसा के लिए चलेगी.

9) 02157 एलटीटी से समस्तीपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से समस्तीपुर स्टेशन के लिए चलेगी.

10) 08459 विशाखापटनम से दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर 20 बुधवार को विशाखापटनम से दरभंगा तक के लिए खुलेगी.

11) 07009 हैदराबाद से दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर बुधवार को हैदराबाद से दरभंगा के लिए चलेगी.

12) 07010 दरभंगा से हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर रविवार को दरभंगा से हैदराबाद के लिए चलेगी.

13) 07003 हैदराबाद से रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को चलेगी.

14) 02821 रांची से जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर और 20 नवंबर को रांची से चलेगी.

15) 02822 जयनगर से रांची पूजा स्पेशल ट्रेन को 17 नवंबर और 21 नवंबर को जयनगर से चलेगी.

16) 02832 रांची से जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर को रांची से चलेगी.

17) 02831 जयनगर से रांची पूजा स्पेशल ट्रेन को 19 नवंबर को जयनगर से चलेगी.

18) 02881 राचीं से जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन 19 नवंबर से चलेगी.

19) 07004 रक्सौल से हैदराबाद पूजा स्पेशल 21 नवंबर को हैदराबाद के लिए चलेगी.

20) 02882 जयनगर से रांची पूजा स्पेशल ट्रेन को 22 नवंबर को जयनगर से चलेगी.

Next Story