Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : बंद होंगे 100 रूपये के पुराने नोट …. रिजर्व बैंक ने दिया ये जवाब…..100 के अलावे इन दो नोटों को भी वापस लेने की तैयारी ….जानिये क्या होगा अब

ब्रेकिंग : बंद होंगे 100 रूपये के पुराने नोट …. रिजर्व बैंक ने दिया ये जवाब…..100 के अलावे इन दो नोटों को भी वापस लेने की तैयारी ….जानिये क्या होगा अब
X
By NPG News

मुंबई 23 जनवरी 2021। नोटों को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला होने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द कुछ और नोटों को चलन से बाहर करने जा रहा है। 1000, 500 रु के बाद जल्द ही 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोटों को बंद किया जा सकता है। रिजर्व बैंक ने इस बात के संकेत दे दिये हैं। हालांकि इसके लिए लोगों को दो-तीन महीने का समय मिलेगा। मार्च-अप्रैल में इस पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। ़

दरअसल 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोटों के चलन को लेकर आरबीआई की तरफ से एक अहम जानकारी दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक मार्च -अप्रैल के बाद से ये सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेज बी महेश की ओर से दी गई है। दरअसल आरबीआई ने जानकारी दी है कि वह इन पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के जनरल मैनेजर बी महेश के मुताबिक 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने करेंसी नोट अंततः चलन से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि आरबीआई की मार्च-अप्रैल तक इन्हें वापस लेने की योजना है।

RBI के एजीएम बी महेश के एक बयान में कहा है कि रिजर्व बैंक 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट वापस लेने की योजना पर विचार कर रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मार्च और अप्रैल में इसका ऐलान किया जा सकता है. समय-समय पर नकली नोटों (Fake Note) के खतरे को टालने के लिए रिजर्व बैंक (Reserve Bank) पुरानी सीरीज के नोटों को बंद कर देता है. अधिकृत ऐलान के बाद बंद किए गए सभी पुराने नोटों (Old Note) को बैंक में जमा कराना होता है. जमा कराए गए कुल नोटों की कीमत बैंक खाते में जमा कर देती है या नया नोट दे देती है.

Next Story