Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : बिहार में नीतीश सरकार की वापसी के आसार… एग्जिट पोल से उलट नतीजे आते दिख रहे…..बिहार में एनडीए सत्ता में वापसी के आसार

ब्रेकिंग : बिहार में नीतीश सरकार की वापसी के आसार… एग्जिट पोल से उलट नतीजे आते दिख रहे…..बिहार में एनडीए सत्ता में वापसी के आसार
X
By NPG News

पटना 10 नवंबर 2020। बिहार में एग्जिट पोल फेल होता दिख रहा है। शुरुआती रूझान में एनडीए फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है। हालांकि एक घंटे पहले तक लालू यादव की पार्टी सत्ता में आती दिख रही थी, लेकिन अब पासा पूरी तरह से बदलता दिख रहा है। शुरुआती रूझान में एनडीए बहुमत के पार पहुंच गयी है। वहीं आरजेडी यानि लालू यादव की पार्टी वाली महागठबंधन 99 पर ही आगे चल रही है।

इधर एलजेपी यानि रामविलास पासवान की पार्टी 7 सीटों पर आगे चल रही है।

हिन्दी पट्टी के राज्यों में अहम प्रदेश माने जाने वाले बिहार में इस बार तीन चरणों में मतदान हुआ. कुल 243 सीटों पर 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले गए. पहले चरण में कुल 71 सीटों पर 53.54 फीसदी, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 54.05 फीसदी और तीसरे चरण में 78 सीटों पर 59.94 फीसदी मतदान हुआ.

कोरोना के चलते ऐसा लग रहा था कि शायद मतदान में लोग कम हिस्सा लें और प्रचार का रंग फीका रहने से शायद चुनाव की तपिश महसूस न हो. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों से लेकर तेजस्वी की तूफानी सभाओं तक बिहार लिट्टी की आंच की तरह एक चुनावी गर्मी के दिखा.

लोगों ने सक्रियता से मतदान में हिस्सा लिया और कोरोना एक बड़ी वैश्विक चुनौती होकर भी मतदान में बाधा नहीं बन सका. मतदान के लिए कोरोना को ध्यान में रखते हुए खास इंतज़ाम भी किए गए जिसके कारण लोग मतदान के लिए थोड़ा सहज ही रहे.

Next Story