Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : पूर्व आरक्षक की अपहरण के बाद नक्सलियों ने की हत्या….गांव के करीब बीच सड़क पर फेंका शव…..केंद्रीय गृहमंत्री की बैठक के ठीक पहले बड़ी वारदात….पंचायत चुनाव लड़ रही थी पत्नी….

ब्रेकिंग : पूर्व आरक्षक की अपहरण के बाद नक्सलियों ने की हत्या….गांव के करीब बीच सड़क पर फेंका शव…..केंद्रीय गृहमंत्री की बैठक के ठीक पहले बड़ी वारदात….पंचायत चुनाव लड़ रही थी पत्नी….
X
By NPG News

बीजापुर 28 जनवरी 2020। बीजापुर से एक बड़ी खबर आ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री व चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के ठीक पहले नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम तिया है। एक पूर्व सहायक आरक्षक की नक्सलियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी है। पूर्व आरक्षक का नाम बलदेव ताती है। बलदेव का अपहरण उस वक्त किया गया था, जब वो देर शाम अपने घर लौट रहा था, तभी बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर कड़ेनार के पास नक्सलियों ने उनका रास्ता रोककर अपहरण कर लिया था।

उसकी लाश आज सुबह उसी के गांव के करीब सड़क पर पड़ी मिली है। शव की हालत देखकर प्रतीत हो रहा है कि पत्थर और भारी समान से उसके सर को कुचला गया है। पुलिस मौके पर पहुंच रही है।

इधर अपहरण के बाद हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी, वहीं पुलिस भी अपने स्तर से पूर्व आरक्षक की तलाश कर रही है। पूर्व आरक्षक की पत्नी ने नक्सलियों से छोड़ने की अपील की थी, लेकिन नक्सलियों ने हत्या कर दी।

आपको बता दें कि बलदव ताती की पत्नी सरपंच का चुनाव लड़ रही है। माना जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी के शक और पत्नी के सरपंच चुनाव लड़ने के विरोध में ही इस वारदात को अंजाम दिया है।

Next Story