Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग: कोरोना की चपेट में आया मैनपाट.. तिब्बती कैंप के 26 लोग कोरोनावायरस संक्रमित.. दीवाली के बाद बढ़े मरीज.. बीते दस दिनों में 11 मौतें

ब्रेकिंग: कोरोना की चपेट में आया मैनपाट.. तिब्बती कैंप के 26 लोग कोरोनावायरस संक्रमित.. दीवाली के बाद बढ़े मरीज.. बीते दस दिनों में 11 मौतें
X
By NPG News

अंबिकापुर,22 नवंबर 2020।दीवाली के बाद से सरगुजा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेज़ी आ गई है। लंबे अरसे बाद कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा आज 74 पर पहुँच गया है। यह बीते एक महिने में सरगुजा का सर्वाधिक आँकड़ा है, आशंका है कि पीड़ितों की संख्या में अभी और वृद्धि होनी है।बीते आठ दिनों में कुल 393 मरीज़ों की पहचान की गई है।
कोरोना ने अब मैनपाट के तिब्बती शरणार्थी कैंप में दस्तक दे दी है।मैनपाट तिब्बती कैंप के 26 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।इनमें 74 से लेकर पाँच वर्ष तक की आयु के लोग शामिल हैं।
कोरोना से बीते दस दिनों में 11 मौतों की खबरें हैं, हालाँकि अधिकृत तौर पर यह आँकड़ा 9 बताया गया है।
कलेक्टर संजीव झा ने NPG से कहा –

“कोविड टेस्ट के केंद्र औसतन हर पंचायत में है, टेस्टिंग की संख्या बढ़ रही है, होम आईसोलेट की सुविधा के साथ दवाओं और उपचार की बेहतरीन उपलब्धता की वजह से लोगों का भरोसा बढ़ा है और लोग स्वस्फूर्त सामने आ रहे हैं. हालिया मौतें कोमोओरडेटिव की हैं.. पूरी ताक़त से स्वास्थ्य और ज़िला प्रशासन जुटा हुआ है”

Next Story