Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : जानिये छठ पूजा पर छुट्टी का नया आदेश क्यो जारी करना पड़ा ….. छठ पूजा पर राज्य में पिछली छुट्टी और इस बार की छुट्टी में ये है अंतर….कल क्या-क्या रहेगा बंद पढ़िये ये खबर

ब्रेकिंग : जानिये छठ पूजा पर छुट्टी का नया आदेश क्यो जारी करना पड़ा ….. छठ पूजा पर राज्य में पिछली छुट्टी और इस बार की छुट्टी में ये है अंतर….कल क्या-क्या रहेगा बंद पढ़िये ये खबर
X
By NPG News

रायपुर 19 नवंबर 2020। छठ पर पहली दफा कल प्रदेश के सारे सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ बैंक व अर्धशासकीय संस्थान भी बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने इस दफा छठ पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। यूं तो पिछले साल से ही छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्वांचल के लोगों के अनुरोध पर छठ पूजा पर छुट्टी घोषित कर दी थी, लेकिन ये अवकाश सामान्य अवकाश की श्रेणी में रखा गया था।

आज जीएडी की तरफ से छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है। इस आदेश का आशय ये है कि प्रदेश में 20 नवंबर को छठ पूजा पर घोषित सार्वजनिक अवकाश के तहत सभी शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयों, स्कूल, बैंक, ट्रेजरी बंद रहेंगे।

सार्वजनिक अवकाश बिग ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने कल प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश का किया ऐलान….छठ पर्व पर 20 नवंबर को छत्तीसगढ में छूट्टी

आज राज्य सरकार ने अपने आदेश में लिखा है…

“दिनांक 3 जुलाई 2019 छठ पूजा के लिए छत्तीसगढ़ शासन के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया था, राज्य सरकार एतद द्वारा दिनांक 20 नवंबर को छठ पूजा पर निगोशियेवेबल इस्टूमेंट एक्ट 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है”

Next Story