Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच : रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी…. जानिये कितनी होगी टिकट की कीमत, कैसे आपको मिलेगा टिकट… पूरी खबर

ब्रेकिंग : रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच : रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी…. जानिये कितनी होगी टिकट की कीमत, कैसे आपको मिलेगा टिकट… पूरी खबर
X
By NPG News

रायपुर 23 फरवरी 2021। रायपुर में अरसे बाद बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। 6 देशों की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज अगले महीने से शुरू हो रही है। रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में मैच के सभी लीग, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। वेटरन इंटरनेशनल क्रिकेटरों की मौजूदगी वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स, मुथ्यैया मुरलीधरन जैसे क्रिकेटर अपना जलवा दिखायेंगे। इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावे, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश व दक्षिण अफ्रीका की टीम भाग लेगी।

मैच का ये है पूरा शेड्यूल

5 मार्च को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और बांग्लादेश

6 मार्च को श्रीलंका और वेस्टइंडीज

7 मार्च को इंग्लैंग और बांग्लादेश

8 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका

9 मार्च को भारत और इंग्लैंड

10 मार्च को बांग्लादेश और श्रीलंका

11 मार्च को इंग्लैड और दक्षिण अफ्रीका

12 मार्च बांग्लादेश और वेस्टइंडीज

13 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका

14 मार्च को श्रीलंका और इंग्लैंड

15 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश

16 मार्च को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज

17 मार्च को पहला सेमीफाइनल

19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल

21 मार्च को फाइनल मैच

टिकट की कीमत इतनी होगी

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के मैच शेड्यूल के साथ-साथ मैच टिकट की कीमत पर भी तय कर दी गयी है। टिकट की कीमत बहुत कम रखी गयी है। भारत के साथ होने वाले मैच के टिकट की कीमत 500 रुपये से शुरू होगी। वहीं अन्य देशों के बीच होने वाले मैच के टिकट की कीमत 100 रूपये से शुरू होगी। सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट की दर 500 रुपये से शुरू होगी। भारत के साथ होने वाले मैचों के टिकट की कीमत चार कैटेगरी में होगी, ये टिकट 500, 700, 1000 और 1500 रुपये में मिलेगी। वहीं अन्य देशों के बीच होने वाले लीग मैच के टिकट सिर्फ 100 और 200 रुपये में उपलब्ध होंगे। वहीं सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 500, 700, 1000 और 1500 रुपये में दर्शकों को मिलेंगे।

कैसे ले सकेंगे मैच के टिकट

मैच के टिकट बिक्री के लिए कोई फिलहाल कोई टिकट काउंटर नहीं बनाया गया है। दर्शकों को टिकट आनलाइन बुक कराना होगा। www.bookmyshow.com की बेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक करा सकते हैं। टिकट की आनलाइन बुकिंग शुरू हो गयी है, लेकिन आफलाइन टिकट को लेकर कोई जानकारी नहीं आयी है।

Next Story