Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : सांसें थाम देने वाले मुकाबले में भारत 6 रनों से हारा…. इरफान और मनप्रीत की तूफानी पारी में चौके-छक्के ने दर्शकों का दिल जीता….. देखिये मैच के हाईलाइट्स कैसे इरफान और मनप्रीत ने करायी मैच में वापसी

ब्रेकिंग : सांसें थाम देने वाले मुकाबले में भारत 6 रनों से हारा…. इरफान और मनप्रीत की तूफानी पारी में चौके-छक्के ने दर्शकों का दिल जीता….. देखिये मैच के हाईलाइट्स कैसे इरफान और मनप्रीत ने करायी मैच में वापसी
X
By NPG News

रायपुर 9 मार्च 2021। रोड सेफ्टी क्रिकेट के बेहद ही रोमांचक मुकाबले में भारत को इंग्लैंड ने हरा दिया। जीत के लिए मिले 189 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम 182 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 6 गेंद पर 19 रन बनानी थी, लेकिन भारतीय टीम 13 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से इरफान पठान ने आतिशी 61 रनों की पारी खेली। इरफानी की तूफानी पारी की बदौलत ही भारत इस मैच के मुकाबले में लौट सका।

भारत को आखिरी तीन ओवर में 58 रन बनाने थे। भारत ने 18वें ओवर में 20 रन बनाये, जिसके बाद 12 गेंद पर 38 रन बनाने की चुनौती रह गयी। भारत ने 19वें ओवर में भारत ने फिर 19 रन ठोक डाले। आखिरी ओवर में भारत को 19 रन बनाने की चुनौती थी, लेकिन वो 13 रन ही बना सकी। मनप्रीत के चौके तीन बार स्टेडियम के ऊपर वाले पैवेलियन पर पहुंची, वहीं इरफान ने भी लंबा छक्का मारा ।

भारत की तरफ से 5 विकेट सिर्फ 56 रन पर ही गिर गये थे। उस नाजुक मौके पर पहले इरफान और युवराज ने अच्छी साझेदारी और फिर यूसूफ पठान और इरफान की जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की। आखिरी ओवरो में इरफान और मनप्रीत गोनी ने तूफानी बल्लेबाजी की और स्कोर को 182 तक पहुंचा दिया। भारत की तरफ से इरफान ने 61, मनप्रीत गोनी ने 35 रनों की नाबाद पारी खेली। सहवाग सिर्फ 6, सचिन 9, युवराज 22, कैफ 1, बद्रीनाथ 8, यूसूफ पठान 17 और नमन ओझा ने 12 रन बनाये। इरफान ने पारी में 4 चौके और 5 छक्के मारे, वहीं मनप्रीत ने 1 चौके और 4 छक्के लगाये।

को इंग्लैंड ने जीतने के लिए 189 रनों लक्ष्य दिया है। रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से केविन पीटरसन और फिल मुस्टर्ड की जोडी ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रन रन जोड़े। मुस्टर्ड को मुनाफ पटेल ने 14 रन पर आउट किया। उसके बाद केविन पीटरसन का साथ डेरेन मैडी ने दिया।

दोनों ने स्कोर को 127 रन तक पहुंचा दिया। मैडी ने 29 रन बनाये। उधर केविन पीटरसन की धुआंधार बल्लेबाजी चलती रही। पीटरसन ने सिर्फ 37 गेंद पर 75 रन बनाये। पीटरसन ने 17 गेंद पर 50 रन ठोक डाले, ये रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में अब तक सबसे तेज अर्धशतक है। पीटरन ने 6 चौके और 5 छक्के मारे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस शोफिल्ड ने 15, हैमिल्टन ने 15, ट्रेमलेट ने 12 रन बनाये। भारत ने खूब कैच छोड़े, मनप्रीत गोनी, मोहम्मद कैफ, यूसूफ पठान ने कैच टपकाये।
Next Story