Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : पीसीसी में मंत्री की पत्नी और बेटों को मिली बड़ी जवाबदेही… शकुन डहरिया को महिला कांग्रेस, जितेंद्र को बेमेतरा, पंकज को राजनांदगांव और प्रीति को जगदलपुर की जिम्मेदारी… देखिये किसे कहां का बनाया गया इंचार्ज

By NPG News

रायपुर 13 अप्रैल 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी के गठन के बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों का कार्यविभाजन भी कर दिया गया है। एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यविभाजन की सूची को जारी किया है।

उपाध्यक्ष

गुरमुख सिंह होरा, युवा कांग्रेस सेवादल और NSUI प्रभारी
प्रतिमा चंद्राकर, प्रभारी रायपुर शहर जिला
पदमा मनहर, प्रभारी बिलासपुर शहर जिला
गिरीश देवांगन, प्रभारी दुर्ग शहर जिला और ग्रामीण जिला
भानु प्रताप सिंह, प्रभारी जशपुर जिला
चुन्नीलाल साहू, प्रभारी बिलासपुर ग्रामीण जिला
अटल श्रीवास्तव, प्रभारी पेंड्रा गौरेला मरवाही जिला
प्रेमचंद जायसी, प्रभारी बलौदाबाजार जिला
वीरेश ठाकुर, प्रभारी बालोद जिला
जे पी श्रीवास्तव, प्रभारी सूरजपुर जिला

महामंत्री

रवि घोष, प्रभारी प्रशासन
चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभारी संगठन
द्वारिकाधीश यादव, प्रभारी धमतरी जिला
कन्हैया अग्रवाल, प्रभारी महासमुंद जिला
थानेश्वर पाटिला,, प्रभारी कवर्धा जिला
रंजीत कोसरिया, प्रभारी गरियाबंद जिला
उत्तम वासुदेव, प्रभारी रायगढ़ ग्रामीण
राजेंद्र साहू, प्रभारी रायपुर ग्रामीण
आरती सिंह, प्रभारी बलरामपुर जिला
यशोवर्धन राव, प्रभारी कोंडागांवजिला
रुकमणी कर्मा, प्रभारी बीजापुर जिला
फुलकेरिया भगत, प्रभारी सरगुजा जिला
पंकज शर्मा, प्रभारी राजनांदगांव ग्रामीण जिला
जितेंद्र साहू, प्रभारी बेमेतरा जिला
अरुण सिसोदिया, प्रभारी राजनांदगांव शहर
अर्जुन तिवारी, प्रभारी जांजगीर चांपा जिला
गोपाल थवाईत, प्रभारी कोरबा ग्रामीण
द्वितेन्द्र मिश्रा, प्रभारी कोरिया जिला
सीमा वर्मा, प्रभारी मुंगेली जिला
शाहिद खान, प्रभारी कोरबा शहर जिला
रजनू नेताम्, प्रभारी बस्तर जिला
पीयूष कोसरे, प्रभारी कांकेर जिला

कार्यकारणी सदस्य

कैलाश पोयाम, प्रभारी नारायणपुर जिला
लालजी चंद्रवंशी, प्रभारी भिलाई नगर
शकुन डहरिया, प्रभारी समस्त विभाग और महिला कांग्रेस
नीना रावतिया, प्रभारी दंतेवाड़ा जिला
प्रीति नेताम , प्रभारी जगदलपुर शहर
सुरेंद्र जायसवाल, प्रभारी रायगढ़ ग्रामीण विष्णु यादव प्रभारी रायगढ़ शहर

Next Story