Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग: एजाज ढेबर का मेयर और ज्ञानेश का सभापति का दावा सबसे मजबूत….प्रमोद दुबे, श्रीकुमार मेनन भी कड़ी रेस में…..वोटिंग के ठीक पहले पार्टी करेगी नाम का एलान….फाइव स्टार होटल में सुबह का नाश्ता कर पार्षद निगम मुख्यालय रवाना

ब्रेकिंग: एजाज ढेबर का मेयर और ज्ञानेश का सभापति का दावा सबसे मजबूत….प्रमोद दुबे, श्रीकुमार मेनन भी कड़ी रेस में…..वोटिंग के ठीक पहले पार्टी करेगी नाम का एलान….फाइव स्टार होटल में सुबह का नाश्ता कर पार्षद निगम मुख्यालय रवाना
X
By NPG News

रायपुर 6 जनवरी 2020। कुछ देर में रायपुर महापौर के नाम का सस्पेन्स कुछ देर में खत्म हो जाएगा। पार्षद सुबह के वक़्त होटल बेबीलोन में मौजूद हैं, जहां से अब से कुछ देर में वो सभी सभी निगम मुख्यालय पहुंचेंगे।

अभी तक कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, सभी पार्षदों को निर्देश दिया गया है कि शपथ के बाद वो होटल वापस लौटेंगे। जहां तक दावेदारी की बात है, 3 से 4 नामों पर अभी भी सस्पेन्स बना हुआ है।

एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, ज्ञानेश और श्रीकुमार मेनन रेस में अभी भी बने हुए हैं। लेकिन मेयर पद के लिए एजाज ढेबर का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है। वहीं ज्ञानेश शर्मा को सभापति के लिए सबसे आगे माना जा रहा है।

5 स्टार होटल में सुबह का नाश्ता

देर रात धमतरी से सभी पार्षद रायपुर के बेबीलोन कैपिटल पहुंचे। सुबह के नाश्ते में पार्षदों को पोहा, इडली, आलू पराठा, डोनेट, मिठाई, जिलेबी, चीला, डोसा दिया गया। नाश्ते के बाद सभी धीरे धीरे शपथ के लिए निगम मुख्यालय पहुंचने लगे हैं। शपथ के बाद सभी वापस होटल लौटेंगे।

आखिर वक़्त में खुलेंगे पत्ते

जानकारी के मुताबिक मेयर और सभापति के नाम पर आखिर वक़्त में पत्ते पार्टी खोलेगी। संभावित बगावत को देखते हुए कांग्रेस महापौर चुनाव के पहले नाम घोषित करेगी। दरअसल सभी दावेदार काफी मजबूत हैं, पार्टी को आशंका है कि अगर नाम का एलान हुआ तो क्रॉस वोटिंग का खतरा बढ़ सकता है, लिहाजा पार्टी का पूरा समीकरण बिगड़ सकता है। इन्हीं वजहों से नाम का एलान पार्टी अभी नहीं करेगी।

Next Story