Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : “मैं पहले भी कह चुका हूं, सोनिया जी-राहुल जी ने मुझे सरकार की जिम्मेदारी दी है… जिस दिन वो कहेंगे पद त्याग दूंगा”….. ढ़ाई-ढ़ाई साल के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद क्या कहा… पढ़िये पूरी खबर

ब्रेकिंग : “मैं पहले भी कह चुका हूं, सोनिया जी-राहुल जी ने मुझे सरकार की जिम्मेदारी दी है… जिस दिन वो कहेंगे पद त्याग दूंगा”….. ढ़ाई-ढ़ाई साल के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद क्या कहा… पढ़िये पूरी खबर
X
By NPG News

रायपुर 25 अगस्त 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली से रायपुर पहुंचे, तो राजधानी का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पूरी कांग्रेस उमड़ी थी। कैबिनेट मंत्री, विधायक सहित तमाम कांग्रेस के छोटे-बड़े नेता पहुंचे हुए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करीब तीन बजकर 50 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर करीब 4.02 बजे एयरपोर्ट से बाहर निकले।

एयरपोर्ट के अंदर जितनी भीड़ थी, उससे कई गुणा ज्यादा भीड़ आज एयरपोर्ट के बाहर थी। एयरपोर्ट के अंदर वरीष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे, अमरजीत भगत, बृहस्पत सिंह, यूडी मिंज, गुलाब कमरो, कुलदीप जुनेजा, अनिता शर्मा सहित कई मंत्री विधायक मौजूद थे। वहीं एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाहर आये तो सबसे पहले एयरपोर्ट के बाहर मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारा और फिर मीडिया से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि ..

“कल दिल्ली में राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई, छत्तीसगढ़ की योजनाओं पर चर्चा हुई, विकास के बारे में चर्चा हुई और उन्हें छत्तीसगढ़ के हालात के बारे में जानकारी दी गयी”

वहीं ढ़ाई-ढ़ाई साल के कार्यकाल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि…..

“बीजेपी 2003 से 2018 तक तेर भरोसा तीन परोसा की बदौलत सरकार में रही है। तभी 15 साल की सरकार 14 सीट पर सिमट गयी है। जहां तक कि सरकार की बात है…सोनिया जी और राहुल जी ने मुझ जैसे किसान को सरकार सौेंपी, ये सरकार किसान की है, मजदूरों की है, यहां 2.80 करोड़ जनता की है। सरकार सभी के लिए काम कर रही है। सोनिया जी और राहुल जी ने मुझे यहां की जिम्मेदारी दी थी, मैं पहले भी कह चुका हूं कि उन्होंने मुझे यहां के सरकार की जिम्मेदारी दी है, जिस दिन उनका आदेश होगा, मैं पद त्याग कर दूंगा। इस बात पर किसी को संशय नहीं होना चाहिये। और जो लोग ढ़ाई-ढ़ाई साल के कार्यकाल की बात कर रहे हैं, वो सरकार को अस्थिर करने की बात कह रहे हैं”

दिल्ली में राहुल गांधी के सामने ढ़ाई-ढ़ाई साल के कार्यकाल को लेकर हुई चर्चा पर मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि …

कल पुनिया जी के इस मुद्दे पर कहने के बाद कुछ और कहने को बच जाता है क्या ?

आपको बता दें कि कल राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद प्रभारी पीएल पुनिया ने स्पष्ट कर दिया था कि बैठक के दौरान ढ़ाई-ढ़ाई साल के कार्यकाल के मुद्दे पर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है।

Next Story