Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से अच्छी खबर… महीनों बाद एक्टिव केस 10 हजार से हुए कम…. आज सिर्फ 714 मरीज, लेकिन मौत का आंकड़ा फिर 10 से ज्यादा .. देखिये आज का हाल

ब्रेकिंग : कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से अच्छी खबर… महीनों बाद एक्टिव केस 10 हजार से हुए कम…. आज सिर्फ 714 मरीज, लेकिन मौत का आंकड़ा फिर 10 से ज्यादा .. देखिये आज का हाल
X
By NPG News

रायपुर 3 जनवरी 2020। छत्तीसगढ़ में आज बहुत कम कोरोना मरीज मिले हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा आज भी 10 से पार रहा है। छत्तीसगढ़ में बढ़े मौत के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। इससे पहले आज प्रदेश में 714 नये मरीज मिले हैं, वहीं 827 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इसी बीच कोरोना से आज 11 मौत हुई है। अच्छी खबर ये है कि महीनों बाद प्रदेश में एक्टिव केस 10 हजार से कम हुए हैं। अभी प्रदेश में 9980 एक्टिव केस हैं।

रायपुर में आज सबसे ज्यादा 161 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 90, बिलासपुर 46, राजनांदगांव में 52 मरीज मिले हैं। मौत आज सबसे ज्यादा जांजगीर में हुई है, यहां 3 संक्रमितों ने दम तोड़ा है, जबकि दुर्ग और राजनांदगांव में 2-2 मौत हुई है। रायपुर, गरियाबंद और सरगुजा में 1-1 मौत हुई है।

714 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई व 827 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 9,980 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/Jt2DyHEgGq

Next Story