Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : LB व्याख्याता, व्याख्याता व प्रधान पाठकों के लिए GOOD न्यूज ….. प्राचार्यों के खाली पदों को लेकर DPI के निर्देश पर DEO को संयुक्त संचालक का पत्र… लिखा- इन तीनों को सीनियरिटी के आधार पर चार्ज दिया जाये… पढ़िये आदेश में क्या कुछ लिखा है…

ब्रेकिंग : LB व्याख्याता, व्याख्याता व प्रधान पाठकों के लिए GOOD न्यूज ….. प्राचार्यों के खाली पदों को लेकर DPI के निर्देश पर DEO को संयुक्त संचालक का पत्र… लिखा- इन तीनों को सीनियरिटी के आधार पर चार्ज दिया जाये… पढ़िये आदेश में क्या कुछ लिखा है…
X
By NPG News

रायपुर 11 फरवरी 2020। एलबी व्याख्याता और व्याख्याताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही नियमित व्याख्याता, एलबी व्याख्याता और पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों को एकीकृत विद्यालय परिसर में प्राचार्य का प्रभार दिया जायेगा। इस बाबत डीपीआई ने आदेश जारी कर दिया है। इधर डीपीआई के निर्देश के बाद अब अलग-अलग संभाग मुख्यालय से भी आदेश जारी होने शुरू हो गये हैं। इससे पहले 29 जनवरी को आदेश जारी कर लोक शिक्षण संचालनालय के डायरेक्टर ने आदेश जारी कर निर्देशित किया था कि …

“एकीकृत विदायलय परिसर जहां 8वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित है और वहां अगर प्राचार्य के पद रिक्त हैं तो द्वितीय श्रेणी राजपत्रित पद एवं समान वेतनमान होने के कारण नियमित व्याख्याता, व्याख्याता एलबी अथवा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला में से वरीष्ठतम को संस्था का प्रभार दिया जाये”

जगदलपुर संयुक्त संचालक

इधर डीपीआई से जारी निर्देश के बाद अब जगदलपुर संयुक्त संचालक कार्यालय से भी इस संदर्भ में कार्रवाई के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है।

Next Story