Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : स्कूलों में हर दिन प्रार्थना में गाया जायेगा…अरपा पैरी के धार……राज्य सरकार ने जारी किया आदेश …. राज्यगीत को नये सत्र से हर स्कूल के प्रार्थना में गाना होगा अनिवार्य

ब्रेकिंग : स्कूलों में हर दिन प्रार्थना में गाया जायेगा…अरपा पैरी के धार……राज्य सरकार ने जारी किया आदेश …. राज्यगीत को नये सत्र से हर स्कूल के प्रार्थना में गाना होगा अनिवार्य
X
By NPG News

रायपुर 6 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ का राजगीत अब स्कूलों में भी गाया जायेगा। अरपा पैरी के धार को प्रदेश सरकार ने राजगीत घोषित किया है। राज्य सरकार ने इस बाबत लोक शिक्षा संचालनालय को निर्देशित किया है। DPI ने राज्य सरकार के उस आदेश के मुताबिक रायपुर. दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के सभी डीईओ को निर्देश जारी कर स्कूलों के प्रार्थना में राजगीत को भी शामिल किये जाने का आदेश दिया है।

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि …

“छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय का पत्र 2 मार्च 2020 को संचालनालय को प्राप्त हुआ है, जिसमें राज्य के राज्यगीत अरपा पैरी के धार (रचयिता स्व नरेंद्र देव वर्मा) जो कि छत्तीसगढ़ के राजपत्र में दिनांक 18.11.2019 को प्रकाशित हुआ है, जिसे राज्य के समस्त विद्यालयों में प्रार्थना में शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया है”

आपको बता दें कि राजगीत का दर्जा मिलने के बाद अरपा पैरी के धार गीत को प्रदेश के सभी शासकीय कार्यक्रमों में गाना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। पिछले दिनों इस गीत की लंबाई को छोटा किया गया था, ताकि कार्यक्रम के शुरुआत में इसे आसानी से गाया जा सके।

Next Story