Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते…. मध्यप्रदेश में भाजपा को 2, कांग्रेस में 1… राजस्थान में भाजपा को मिली सिर्फ एक सीट

ब्रेकिंग : दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते…. मध्यप्रदेश में भाजपा को 2, कांग्रेस में 1… राजस्थान में भाजपा को मिली सिर्फ एक सीट
X
By NPG News

नयी दिल्ली 19 जून 2020। राज्यसभा की 24 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था, जिसके परिणामण सामने आये हैं। मध्यप्रदेश में भाजपा ने दो सीटें जीती है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ही मिली है। भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा का चुनाव जीते हैं, जबकि वहीं सुमेर सिंह सोलंकी ने भी भाजपा से जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह चुनाव जीत गये हैं। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ लगातार चल रही थी, आखिरी वक्त तक क्रास वोटिंग की संभावना थी, लेकिन कांग्रेस को इसमें कामयाबी नहीं मिली।

वहीं कांग्रेस के खाते में मध्य प्रदेश से एक राज्यसभा सीट गई है. कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. यहां कुल चार उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था।

वहीं राजस्थान में भी 3 सीटों के लिए वोट डाले गए. तीन में दो सीटों पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को जीत मिली है जबकि बीजेपी के खाते में एक सीट गई है. शुक्रवार को राज्य से कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल व नीरज डांगी तथा भाजपा के राजेंद्र गहलोत जीते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कांग्रेस के विजेता उम्मीदवारों को बधाई दी है।

Next Story