Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पार …. 24 घंटे में 3500 से ज्यादा मरीज आये सामने… अब तक 1783 लोगों की मौत … देखिये किस राज्य में कितनी हुई है मौत

ब्रेकिंग : कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पार …. 24 घंटे में 3500 से ज्यादा मरीज आये सामने… अब तक 1783 लोगों की मौत … देखिये किस राज्य में कितनी हुई है मौत
X
By NPG News

नयी दिल्ली 7 मई 2020। कोरोना संकट अब देश में गहराता जा रहा है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पार कर गयी है। पिछले 24 घंटे में 3500 से ज्यादा मरीज सामने आये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में ही अकेले 1200 से ज्यादा मरीज हैं। हालांकि केरल से अच्छी खबर ये है कि वहां कोरोना का संक्रमण सिमट गया है। बुधवार को वहां कोई भी नया मरीज नहीं मिला। लेकिन बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र में बढ़े आंकड़े ने देश की चिंता बढ़ा दी है।

पिछले 24 घंटो में देश में करीब 3500 नए मामले आए हैं और करीब 90 लोगों की मौत हुई है. पिछले तीन दिनों में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार सबसे तेज है. 4 मई को देश में 41 हजार संक्रमित थे, जो अब यानी 7 मई की सुबह तक बढ़कर करीब 53 हजार हो चुके हैं. हर रोज औसतन 3500 नए मामले सामने आ रहे हैं.मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 52 हजार 952 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1783 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 15267 लोग ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 651, मध्य प्रदेश में 185, गुजरात में 396, दिल्ली में 65, तमिलनाडु में 35, तेलंगाना में 29, आंध्र प्रदेश में 36, कर्नाटक में 29, उत्तर प्रदेश में 60, पंजाब में 27, पश्चिम बंगाल में 144, राजस्थान में 92, जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 4, हिमाचल प्रदेश में 2, असम, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.

Next Story