Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : DOPT के एक्शन से पहले ही चीफ सिकरेट्री अलपन बंदोपाध्याय को CM ने हटाया, बनाया अपना मुख्य सलाहकार……कुछ देर पहले ही DOPT ने भेजा था शो-कॉज…. अब ये होंगे पश्चिम बंगाल के नये मुख्य सचिव

ब्रेकिंग : DOPT के एक्शन से पहले ही चीफ सिकरेट्री अलपन बंदोपाध्याय को CM ने हटाया, बनाया अपना मुख्य सलाहकार……कुछ देर पहले ही DOPT ने भेजा था शो-कॉज…. अब ये होंगे पश्चिम बंगाल के नये मुख्य सचिव
X
By NPG News

नयी दिल्ली/कोलकाता 31 मई 2021। पश्चिम बंगाल और केंद्र के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है। कभी कोरोना को लेकर, तो कभी चक्रवात को लेकर….अब नया विवाद चीफ सिकरेट्री को लेकर शुरू हो गया है। केंद्र ने दो दिन पहले बंगाल के चीफ सिकरेट्री अलपन बंदोपाध्याय का दिल्ली तबादला कर दिया था। 1987 बैच के IAS अलपन बंदोपाध्याय को आज सुबह 10 बजे तक डीओपीटी ज्वाइन करना था, लेकिन ममता बनर्जी ने उन्हें रिलीव नहीं किया। दोपहर तक ममता बनर्जी के साथ मीटिंग में बतौर चीफ सिकरेट्री मौजूद रहे।

चीफ सिकरेट्री अल्पन बंदोपाध्याय ने नहीं दी DOPT में ज्वाइनिंग….. ममता बनर्जी ने नहीं किया रिलीव……सीएम के साथ बैठक में शामिल हैं चीफ सिकरेट्री

इसी बीच शाम तक अपनी आमद नहीं देने वाले चीफ सिकरेट्री अलपन बंदोपाध्याय को डीओपीटी ने शो-कॉज नोटिस भेजते हुए जवाब तलब किया। आईएएस अलपन बंदोपाध्याय अपना जवाब देते या डीओपीटी अलपन पर कोई एक्शन लेता ममता बनर्जी ने बडी चाल चल दी। ममता बनर्जी ने अलपन बंदोपाध्याय को चीफ सिकरेट्री से हटाते हुए अपना मुख्य सलाहकर बना दिया। अलपन बंदोपाध्याय की सैलरी 2.50 लाख रुपये प्रतिमाह होगी। उन्हें तीन साल के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना सलाहकार बनाया गया है।

चीफ सिकरेट्री अलपन आज ही रिटायर हो रहे थे, लेकिन ममता के अनुरोध पर उन्हें तीन महीने का एक्सटेंशन मिल चुका था, लेकिन एक्सटेंशन उनका शुरू होता, उससे पहले ही विवाद शुरू हो गया। इधर ममता बनर्जी ने होम सचिव एचके द्विवेदी को पश्चिम बंगाल का नया चीफ सिकरेट्री नियुक्त किया है। एचके द्विवेदी 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं।

Next Story