Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य बना….सभी शहर ODF ++ घोषित…. अंबिकापुर फिर 10 लाख तक की आबादी में नंबर वन बना…. पाटन, जशपुर व धमतरी का भी बजा डंका

ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य बना….सभी शहर ODF ++ घोषित…. अंबिकापुर फिर 10 लाख तक की आबादी में नंबर वन बना…. पाटन, जशपुर व धमतरी का भी बजा डंका
X
By NPG News

रायपुर 20 अगस्त 2020। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार छत्तीसगढ़ का भी डंका बजा है। छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा मिला है। वहीं छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य है, जहां के सभी 27 जिले ओडीएफ ++ हो गये हैं।

1 से 10 लाख की आबादी वाले शहर में अंबिकापुर देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है, जबकि 50 हजार से 1 लाख की आबादी में धमतरी, 25 से 50 हजार की आबादी में जशपुर और 25 हजार से कम आबादी वाले सिटी में पाटन को सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।

इससे पहले आज केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का ऐलान किया। इंदौर इस बार भी देश का सबसे साफ शहर बना है, वहीं गुजरात का सूरत शहर दूसरा और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।

Next Story