Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : CBSE Exam Date Sheet 2021: 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा कार्यक्रम में हुआ बदलाव, ये है नया शेड्यूल

ब्रेकिंग : CBSE Exam Date Sheet 2021: 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा कार्यक्रम में हुआ बदलाव, ये है नया शेड्यूल
X
By NPG News

नयी दिल्ली 5 मार्च 2021। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार (5 मार्च) को 10 वीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए संशोधित डेट शीट जारी कर दी है। CBSE 4 मई से 14 जून तक कक्षा दसवीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करेगा। CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है। सीबीएसई ने 14 मई को पड़ने वाले पर्व रजमान के कारण जारी अपने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है।

नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। छात्रों को नए टाइम टेबल का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है। नई डेटशीट के मुताबिक, 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले 13 मई को होने वाली थी, जो अब 8 जून, 2021 को होगी। भूगोल का पेपर अब 3 जून को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, इतिहास और बैंकिंग परीक्षाओं की तारीखों को भी संशोधित किया गया है। कक्षा 10 के लिए विज्ञान और गणित परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। कक्षा 10 की विज्ञान परीक्षा अब 21 मई को और गणित की परीक्षा 2 जून को होगी।

सीबीएसई ने जो नई डेटशीट जारी की है, उसके मुताबिक चार दिनों तक 12वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10:30 से शुरू होगी, जो दोपहर 1:30 तक चलेगी। परीक्षार्थियों को आंसर बुकलेट 10 से 10:15 के बीच दे दी जाएगी। वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी। इस पाली में आंसर बुकलेट परीक्षार्थियों को दोपहर 2 बजे से लेकर 2:15 के बीच दे दी जाएगी।

आपको बता दें कि इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 7 जून को 10वीं की परीक्षाएं खत्म होंगी, जबकि 12वी की परीक्षाएं 14 जून को खत्म होंगी जबकि पहले 12वीं की परीक्षा 11 जून को खत्म होने वाली थी।

Next Story