ब्रेकिंग : घूसखोर अफसर 7 हजार रुपये लेते गिरफ्तार…. सीमांकन के एवज में मांगे थे 10 हजार, 3 हजार की पेशगी पहले ले चुका था….रंगे हाथों एसीबी ने किया गिरफ्तार
रायपुर 9 जनवरी 2020। ACB ने एक घूसखोर अफसर को पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिव ठाकुर नाम का रेवन्यू इंस्पेक्टर जमीन के एक मामले में 10 हजार रुपये घूस की डिमांड कर रहा था। इस मामले में कोमल पांडेय ने एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत के आधार जांच के बाद एसीबी ने घूसखोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
मामला जांजगीर के खरोद थाना क्षेत्र के शिवरीनारायण का है, जहां 10 डिसमिल जमीन के सीमांकन के एवज में आरआई शिव ठाकुर ने 10 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। एसीबी में इस मामले में शिकायत के बाद अधिकारियों ने अपने स्तर से जब आरआई के खिलाफ सबूत जुटाये तो प्रकरण सही पाया गया।
एसीबी ने कोमल पांडेय से अधिकारी से बातचीत और रिश्वत की पहली किश्त देते प्रकरण को रिकार्ड कर लेने को कहा। जिसके बाद पार्थी ने पूरे सबूत एसीबी को सौंप दिया। इस दौरान पार्थी कोमल पांडेय ने 3 हजार रुपये दिये और बाकी के 7 हजार रूपये बाद में देने की बात कही। दूसरी किश्त आज देने की बात पक्की हुई थी, उसी के तहत किसान आज दूसरी किश्त देने के लिए पहुंचा था, जहां पहले से ही एसीबी के अफसर मौजूद थे। 7 हजार रुपये लेते आरआई को गिरफ्तार किया गया। पैसे भी आरोपी के पास मिल गया है। एसीबी इस मामले में हिरासत में लेने के बाद आरोपी से पूछताछ कर रही है।