Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : निगमों में कांग्रेस का क्लीन स्विप:…. सभी 10 के 10 निगमों में कांग्रेस का कब्जा…..भाजपा का अब तक सबसे बुरा हाल, आखिरी उम्मीद कोरबा भी नहीं बचा सकी…कोरबा में 1 वोट से महापौर का पद गंवाया

ब्रेकिंग : निगमों में कांग्रेस का क्लीन स्विप:…. सभी 10 के 10 निगमों में कांग्रेस का कब्जा…..भाजपा का अब तक सबसे बुरा हाल, आखिरी उम्मीद कोरबा भी नहीं बचा सकी…कोरबा में 1 वोट से महापौर का पद गंवाया
X
By NPG News

रायपुर 10 जनवरी 2020। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। पहली बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश के 10 में से सभी 10 नगर निगम पर अपना कब्जा जमाया है। पिछले दिनों 10 निगमों के लिए चुनाव संपन्न हुआ था, जिसमें 9 निगमों में पहले ही कांग्रेस के मेयर चुने गये थे, जबकि आज आखिरी निगम के तौर पर कोरबा भी कांग्रेस ने फतह कर लिया है।

हालांकि कांग्रेस के लिए कोरबा में जीत दर्ज करना काफी चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि संख्याबल कांग्रेस के साथ नहीं था, बावजूद निर्दलीय व जोगी कांग्रेस का समर्थन जुटाकर कांग्रेस ने कोरबा नगर निगम में भी अपना महापौर बना लिया। कोरबा में कांग्रेस के राजकिशोर प्रसाद को नया महापौर चुना गया है, उन्होंने बीजेपी की रितु चौरसिया को एक वोट के अंतर से पराजित किये।

कांग्रेस के राजकिशोर प्रसाद को 34 वोट मिले, जबकि बीजेपी की रितू चौरसिया को 33 वोट मिले। इससे पहले रायपुर में कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक पूरी की, तो वहीं बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, दुर्ग जैसे निगमों को बीजेपी से छिना। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इतिहास में ये पहला मौका है जब निगमों में कांग्रे ने बीजेपी का क्लीन स्विप कर दिया है।

कोरबा में जीत की सूचना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उस वक्त मिली, जब वो रायपुर महापौर के पदभार समारोह में संबोधन के लिए उठे थे। जीत की सूचना मिलने के बाद उन्होने मंच से ही सभी को बधाई दी..उन्होंने कहा कि

“अभी-अभी सूचना मिली है कि हम कोरबा निगम भी जीत गये हैं, वहां हमारा महापौर चुना गया है, इसके साथ ही हम सभी 10 के 10 निगमों में अपना महापौर बनाने में कामयाब रहे हैं, आप सभी को बधाई बहुत-बहुत धन्यवाद”

Next Story