Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग : क्रास वोटिंग के खौफ में है बीजेपी-कांग्रेस….नामांकन शुरू होने में कुछ मिनट बचे, अब तक नहीं आये नाम सामने….. कांग्रेस के पार्षद शपथ के बाद कमरे से नहीं निकले…. भाजपा पार्षद निकले बाहर…. सस्पेंस की वजह से निगम मुख्यालय में सन्नाटा

ब्रेकिंग : क्रास वोटिंग के खौफ में है बीजेपी-कांग्रेस….नामांकन शुरू होने में कुछ मिनट बचे, अब तक नहीं आये नाम सामने….. कांग्रेस के पार्षद शपथ के बाद कमरे से नहीं निकले…. भाजपा पार्षद निकले बाहर…. सस्पेंस की वजह से निगम मुख्यालय में सन्नाटा
X
By NPG News

रायपुर 6 जनवरी 2020। महापौर के नामांकन की अधिसूचना में अब चंद मिनटों का ही वक्त बचा है, लेकिन अभी भी कांग्रेस ने महापौर के नाम पर सस्पेंस बनाये रखा है। लिहाजा निगम मुख्यालय में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। होता यही है कि जैसे ही नाम का ऐलान होता है, संबंधित प्रत्याशी के समर्थक बैरन पोस्टर के साथ पहुंच जाते हैं, लेकिन नाम के सस्पेंस ने सन्नाटा बढ़ा दिया है।

एजाज का नाम महापौर पद के लिए सबसे आगे हैं, खासकर निर्दलीय प्रत्याशी को अपने खेमे में मिलाकर एजाज ने अपनी पुख्ता दावेदारी कर ली है। वहीं प्रमोद दुबे महापौर के नाते स्वभाविक दावेदार है। पिछला कार्यकाल संतोषप्रद रहने की वजह से प्रमोद दुबे भी मजबूत हैं, वहीं सौम्य छवि की वजह से ज्ञानेश शर्मा और अनुभव की वजह से श्रीकुमार मेनन भी रेस में बने हुए हैं। रायपुर उत्तर की दावेदारी से हटने की वजह से अजीत कुकरेजा भी दावेदार हैं। लेकिन इन सबों में एजाज सबसे आगे हैं। वहीं सभापति के लिए ज्ञानेश शर्मा और प्रमोद दुबे के अलावे श्रीकुमार मेनन दावेदार हैं।

शपथ के बाद भाजपा के पार्षद तो निगम मुख्यालय से निकल गये, लेकिन कांग्रेस के पार्षद अभी भी मुख्यालय में ही मौजूद हैं। माना जा रहा है कि बंद कमरे में ही नामों का खुलाास होगा, ताकि कोई भी प्रत्याशी चुनाव तक विरोध की बात नहीं कर सके और ना ही क्रास वोटिंग की संभावना तैयार हो सके।

Next Story