ब्रेकिंग : छत्तीसगढ में 6 नये बैंक खुलेंगे….राज्य सरकार का बड़ा फैसला, इन जिलों में खुलेंगे बैंक….14 साल बाद इस नक्सली हमले के पीड़ित परिवार को मिलेगी 4 लाख की सहायता राशि… विस्तार से पूरी खबर..

रायपुर 20 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ के छह जिलों में नये कॉपरेटिव बैंक खुलेंगे। राज्य सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी है। आज राज्य कैबिनेट की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया कि रिजर्व बैंक को छह जिलों में बैंकों को खोलने का प्रस्ताव भेजा जायेगा और रिजर्व बैंक की स्वीकृति मिलते ही इसे शुरू कर दिया जायेगा। जिन जिलों के लिए कॉपरेटिव बैंक की मंजूरी दी गयी है, उसमें महासमुंद, बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, जांजगीर और सरगुजा शामिल हैं। आपको बता दें कि अभी प्रदेश में 5 बैंक कार्यरत हैं, जो अपेक्स बैंक के अंतर्गत हैं।
14 साल बाद एर्राबोर राहत शिविर में हुए हादसों को लेकर भी राज्य सरकार ने बड़ा ऐसान किया है। पूर्व की रमन सरकार ने उस वक्त ऐर्राबोर राहत शिविर में नक्सली हमले में 32 ग्रामीणों की हत्या के बाद परिजनों को राहत राशि के रूप में 1-1 लाख रुपये दिये थे। आज भूपेश सरकार ने इस बात का निर्णय लिया है कि उन्हें 4-4 लाख की सहायता राशि दी जायेगी। आपको बता दें कि16 जुलाई 2006 की रात नक्सली पुलिस थाने से 50 मीटर की दूरी में स्थित शिविर में घुस गए और 32 आदिवासियों की हत्या कर दी। राज्य शासन ने नरसंहार की सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराई। 29 जनवरी 2007 को जांच पूरी की गई। जांच रिपोर्ट के सार्वजनिक नहीं होने पर पी. नारायण स्वामी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
लोक सेवा गांरटी अधिनियम को अब और सशक्त बनाया गया है। तय वक्त में आवेदन का निपटारा करने के लिए अब आवेदन की प्राप्ति की तारीख भी दर्ज करनी होगी, ताकि तय वक्त में आवेदन का निपटारा किया जा सके।
