केंद्रीय मंत्री की बेटी कर रही बॉलीवुड में डेब्यू, वादियों में कर रहीं शूटिंग… कई पुरस्कार से हो चुकीं है सम्मानित
नई दिल्ली 9 फरवरी 2021. एचआरडी मिनिस्टर और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक समाज सेविका के तौर पर अच्छी पहचान रखती हैं. जल्द ही टी-सीरीज के एक प्रोजेक्ट पर नजर आएंगी. आजकल कश्मीर की वादियों में आजकल एक्टर रोहित सूचानती के साथ शूटिंग में बिजी हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी हैं. निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल निशंक अपनी आने वाली फिल्म में तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, कीर्ति कुल्हारी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगीं.कुछ करीबियों ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि जिसमें आरुषि नजर आने वाली हैं, वह एक वॉर फिल्म होगी. फिल्म की कहानी डिफेंस की छह जांबाज महिला अधिकारियों की दिलेरी पर आधारित है. यह फिल्म टी सीरीज द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी. फिल्म को लेकर टी सीरीज के अधिकारियों का कहना है कि यह फिल्म महिलाओं पर केंद्रित होगी. वॉर फिल्मों में अब तक पुरुषों की वीरता पर ही फिल्में बनती रही हैं. महिलाओं के लिहाज से बस एक ‘राजी’ फिल्म है.
मालूम हो कि फिल्म से पहले एक म्यूजिक एल्बम में भी अरुषी नजर आने वाली हैं. उन्होंने खुद यह जानकारी दी थी कि टी सीरिज के लिए उन्होंने रोहित सुचंती के साथ एक म्यूजिक एल्बम शूट किया है. टी सीरिज इसे लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा करने वाली है. आरुषि निशंक को `पृथ्वी दिवस` आयोजित करने वाली संस्था Earth Day Network ने साल 2020 के लिए अर्थ डे नेटवर्क स्टार (Earth Day Network Star) भी चुना था. आरुषि निशंक को उनकी उपलब्धियों के लिए केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से यूथ आइकन अवॉर्ड (दुबई), उत्तराखंड गौरव सम्मान, आधी आबादी अचीवमेंट अवॉर्ड, टॉप-20 ग्लोबल विमेन अवॉर्ड, अटल महर्षि शिखर सम्मान कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं.