Begin typing your search above and press return to search.

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के पति की एक्स-वाइफ पर आया गुस्सा, पार्टी के दौरान जूस से भरा गिलास फेंका…..कट गई थी………..

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के पति की एक्स-वाइफ पर आया गुस्सा, पार्टी के दौरान जूस से भरा गिलास फेंका…..कट गई थी………..
X
By NPG News

मुंबई 28 सितम्बर 2021I बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्होंने अपने अभिनय की बदौलत दर्शकों के दिलों पर राज किया है। 1991 में फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रवीना टंडन ने ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’ ‘अंदाज अपना-अपना’ ‘दुल्हे राजा’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। उनकी साल 1994 में अक्षय कुमार के साथ आई फिल्म ‘मोहरा’ का गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ काफी लोकप्रिय हुआ और आज भी लोग इस गीत को गुनगुनाते हैं। इस गाने में उनके हॉट अंदाज को काफी पसंद किया गया। इसी दौरान वो अक्षय कुमार के नजदीक भी आईं।
90 के दशक में Raveena Tondon की अदाओं का कायल था जमाना, भरोसा नहीं तो देखें ये कातिलाना PICS
लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला। दोनों का अफेयर करीब तीन साल चला और इसके बाद ब्रेकअप हो गया। अक्षय से ब्रेकअप के बाद रवीना अवसाद में चली गई थीं। इसके बाद ‘स्टंप्ड’ फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात कारोबारी अनिल थडानी से हुई। दोनों एक-दूसरे के साथ डेट करने लगे। साल 2003 में रवीना टंडन के जन्मदिन के मौके पर अनिल ने उनको शादी के लिए प्रोपोज किया और रवीना ने ‘हां’ कर दी। इसके बाद साल 2003 के नवंबर महीने में दोनों ने शादी कर ली। अगली
Raveena Tandon Sexy Photos: 'मस्त-मस्त' गर्ल रवीना टंडन की हॉट तस्वीरें, इस वजह से तोड़ा था अक्षय कुमार से रिश्ता - Raveena tandon sexy hot and bold photos relationship with akshay kumar -
स्लाइड में जानिए जूस फेंकने वाला किस्सा………….
अनिल थडानी की पहली शादी नताशा से हुई थी। एक बार एक पार्टी के दौरान रवीना टंडन ने थडानी की पूर्व पत्नी पर गुस्सा होकर जूस का गिलास फेंक दिया था। यह वाकया न्यू ईयर पार्टी का था। रीतेश सिधवानी ने सालों पहले न्यू ईयर के मौके पर एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में रवीना टंडन के पति अनिल थडानी की पूर्व पत्नी भी आईं थी।
पार्टी में अनिल थडानी की पूर्व पत्नी नताशा सिप्पी उनके करीब आने की कोशिश कर रही थी। रवीना टंडन शांति से यह सब देख रहीं थीं। जब उनको नताशा का अनिल थडानी के ज्यादा ही क्लोज आना पसंद नहीं आया तो वो अपने गुस्से को बर्दाश्त नहीं कर पाई और उन्होंने क्रोध में नताशा के ऊपर जूस से भरा गिलास फेंक दिया।
See Hot Pictures Of Raveena Tandon On Her Birthday - Hindi Filmibeat
रवीना टंडन ने बाद में इस घटना पर कहा कि अगर कोई उनके पति या परिवार की इंसल्ट करेगा, तो वो उसे नहीं छोड़ेंगी।वहीं, नताशा सिप्पी का कहना था कि पार्टी में अनिल से बात करने को लेकर रवीना बेवजह इनसिक्योर हो रही थी। उन्होंने कहा था कि रवीना ने उनके ऊपर जूस का गिलास इतनी तेज फेंका था कि उनकी अंगुली कट गई थी।
नताशा ने इस घटना पर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि रवीना उनसे जलती हैं। उन्होंने बताया था, मैं दोस्तों के साथ रितेश सिधवानी के घर पर नए साल की पार्टी में गई थी। मुझे अनिल और रवीना की परवाह भी नहीं थी और मैं अपना काम कर रही थी। मैं रितेश के चचेरे भाई के साथ थी। वहां केवल सोफे के दो सेट थे, जिसमें से एक पर मैंने बैठने का फैसला लिया। अब अगर रवीना इतनी असुरक्षित है कि अगर मैं उसके पति के पांच फीट करीब भी हूं, तो भी आपा खो दे, तो मैं क्या कर सकती हूं।
Raveena Tandon Shares Bikini Beach Photos With Husband Flaunting Scorpion Hot Tattoo | Lockdown में रवीना टंडन ने पति संग बिकिनी में शेयर की हॉट तस्वीर, बिच्छू वाला टैटू भी किया फ्लॉन्ट

Next Story