Begin typing your search above and press return to search.

बोले बस्तर IG सुंदरराज “विश्वास-विकास-सुरक्षा की त्रिवेणी कार्ययोजना से बस्तर मुस्कुराने लगा है.. नक्सली वारदातों में चालीस फ़ीसदी कमी..जवानों की शहादत में 65 फ़ीसदी कमी..”

बोले बस्तर IG सुंदरराज “विश्वास-विकास-सुरक्षा की त्रिवेणी कार्ययोजना से बस्तर मुस्कुराने लगा है.. नक्सली वारदातों में चालीस फ़ीसदी कमी..जवानों की शहादत में 65 फ़ीसदी कमी..”
X
By NPG News

जगदलपुर,2 जनवरी 2019। माओवाद की वजह से छिड़े संघर्ष से लहूलुहान बस्तर को लेकर रेंज आई जी पी सुंदरराज ने साल भर का जो आँकड़ा पेश किया है, वो राहत देता है। रेंज आईजी सुंदरराज इसे ‘विश्वास-विकास-सुरक्षा’ की मूल नीति का परिणाम मानते हैं।
रेंज आईजी पी सुंदरराज ने NPG से कहा
“हमारे पास अब बेहतर और सकारात्मक आंकडे हैं,सुरक्षा बलों के लिहाज़ से यह एक बेहतर साल है..सुरक्षा बलों की शहादत में 65 फ़ीसदी की कमी आई है.. नक्सली वारदातों में चालीस फ़ीसदी की कमी है.. जबकि नक्सलियो की हिंसा में आम नागरिकों की मौत के आँकड़ों में पैंतालीस फ़ीसदी की कमी है”
आईजी पी सुंदरराज ने आगे कहा –
“ यह बस्तर में तैनात हर पुलिस कर्मी की सफलता है.. और हम इससे और बेहतर करने की ओर अग्रसर होंगे..”
पी सुंदरराज ने आगे जोड़ा –
“बस्तर पुलिस के लिए सफलता सिर्फ़ इन प्रतिशत में ही मत देखिए.. 65 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं,जिनमें एरिया कमेटी से लेकर पीएलजीए स्तर के शामिल हैं, नए सात सुरक्षा कैंप शुरु किए गए हैं.. और 304 आत्मसमर्पित माओवादियों वे भी हैं जिन्हें पुनर्वास दिया जा चुका है”

Next Story