Begin typing your search above and press return to search.

BMC Election Results 2026 : BMC चुनाव में कांग्रेस का धमाका : धारावी में आशा की आंधी, करोड़ो के बजट वाले नगर निगम में कांग्रेस की पहली बड़ी जीत

BMC Election Results 2026 : महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के नतीजों का इंतजार आज खत्म हो गया है और परिणाम आने शुरू हो गए हैं, पूरे देश की नजरें सबसे अमीर नगर निगम, मुंबई BMC पर टिकी हुई हैं, इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प है क्योंकि एक तरफ भाजपा-शिवसेना की जोड़ी है

BMC Election Results 2026 : BMC चुनाव में कांग्रेस का धमाका : धारावी में आशा की आंधी, 5 खरब के बजट वाले नगर निगम में कांग्रेस की पहली बड़ी जीत
X

BMC Election Results 2026 : BMC चुनाव में कांग्रेस का धमाका : धारावी में आशा की आंधी, 5 खरब के बजट वाले नगर निगम में कांग्रेस की पहली बड़ी जीत

By UMA

BMC Election Results 2026 Live Updates : मुंबई : महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के नतीजों का इंतजार आज खत्म हो गया है और परिणाम आने शुरू हो गए हैं, पूरे देश की नजरें सबसे अमीर नगर निगम, मुंबई BMC पर टिकी हुई हैं, इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प है क्योंकि एक तरफ भाजपा-शिवसेना की जोड़ी है, तो दूसरी तरफ शिवसेना UBT, मनसे और कांग्रेस जैसे दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, इसी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के लिए एक राहत भरी और बड़ी खबर सामने आई है, बीएमसी चुनाव के परिणामों में कांग्रेस ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है

BMC Election Results 2026 Live Updates : धारावी में चला कांग्रेस का जादू

वार्ड नंबर 183 धारावी क्षेत्र से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी आशा दीपक काले ने शानदार जीत हासिल की है, यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि धारावी जैसे घनी आबादी वाले और इलाके में कांग्रेस ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. जैसे ही चुनाव अधिकारियों ने आशा काले की जीत की औपचारिक घोषणा की, धारावी की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा, समर्थकों ने ढोल-ताशों और आतिशबाजी के साथ अपनी प्रत्याशी की जीत का जोरदार जश्न मना रहे है

आशा काले ने बताया जीत का राज

इस ऐतिहासिक जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आशा दीपक काले काफी उत्साहित नजर आई, उन्होंने अपनी जीत का पूरा श्रेय कांग्रेस के बड़े नेतृत्व और स्थानीय प्रभावशाली नेताओं को दिया, आशा काले ने कहा, यह जीत केवल मेरी नहीं है, बल्कि यह हमारे क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद वर्षा गायकवाड़ और विधायक ज्योति गायकवाड़ के मार्गदर्शन और समर्थन का परिणाम है, उनके आशीर्वाद और जनता के प्रति उनके समर्पण की वजह से ही आज मुझे यह जीत मिली है

जनता का भरोसा


उन्होंने आगे कहा की पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमीन पर रहकर कड़ी मेहनत की और घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना, वर्षा गायकवाड़ के प्रति अपना आभार जताते हुए उन्होंने कहा की सांसद के तौर पर वर्षा ताई ने धारावी के विकास के लिए जो काम किए हैं, जनता ने उसी पर अपनी मुहर लगाई है

BMC की सत्ता की लड़ाई

आशा दीपक काले की इस पहली जीत ने कांग्रेस पार्टी में उत्साह भर दिया है, हालांकि, बीएमसी की सत्ता पर बैठने के लिए अभी लंबी लड़ाई बाकी है, भाजपा और शिवसेना कई वार्डों में बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT भी कई जगहों पर कड़ी टक्कर दे रहा है, बीएमसी का बजट कई राज्यों के बजट से भी बड़ा होता है, इसलिए हर पार्टी यहां अपना मेयर बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है

धारावी वार्ड नंबर 183 से कांग्रेस की इस जीत ने यह संकेत दे दिया है की मुंबई के कुछ भागो में अभी भी कांग्रेस का पकड़ काफी मजबूत है, अब देखना यह होगा की क्या कांग्रेस अपनी इस बढ़त को अन्य वार्डों में भी बरकरार रख पाती है या नहीं फिलहाल, धारावी में जश्न का माहौल है और आशा दीपक काले ने वादा किया है की वे अपने वार्ड की समस्याओं को सुलझाएंगी

Next Story