Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा नेत्री रेप-अपहरण मामले में गिरफ्तार : पूर्व मुख्यमंत्री के OSD की सहयोगी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार…. युवती के अपहरण, रेप व बयान बदलवाने जैसे गंभीर आरोप लगे थे… OSD पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

भाजपा नेत्री रेप-अपहरण मामले में गिरफ्तार : पूर्व मुख्यमंत्री के OSD की सहयोगी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार…. युवती के अपहरण, रेप व बयान बदलवाने जैसे गंभीर आरोप लगे थे… OSD पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
X
By NPG News

जगदलपुर 22 मई 2020। युवती के रेप और अपहरण मामले सह आरोपी भाजपा नेत्री को राजनांदगांव में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भाजपा नेत्री जबिता मंडावी जगदलपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के OSD ओपी गुप्ता की सहयोगी जुबिता मंडावी पर युवती से रेप और अपहरण के सनसनीखेज मामले में सहयोगी रहने का आरोप लगाया था। इस मामले में ओपी गुप्ता की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि जबिता फरार चल रही थी। इस मामले में ओएसडी की पत्नी पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है।

आपको बता दें ओपी गुप्ता और जबिता मंडावी के रिश्ते को लेकर काफी विवाद हो चुका है। कई जगहों पर इनकी गंधर्व शादी की बातें भी सामने आयी थी…तो कईयों ने दोनों के लिव-इन में रहने की बात भी कही थी। युवती के अपहरण और रेप मामले में गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गरम हो गयाहै।

ब्रेकिंग : पूर्व CM रमन के OSD ओपी गुप्ता जेल भेजे गये…फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 16 जनवरी तक जेल भेजने का दिया आदेश…. देर रात हुई थी नाबालिग से रेप के आरोपी की गिरफ्तारी

आज जुबिता को राजनांदगांव के मोहला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी ओपी गुप्ता के अनाचार और उसके बाद पीड़िता और उसके परिवार का कोर्ट में बयान बदलवाने के लिए दवाब बनाने का भी जबिता पर आरोप था। राजनांदगांव जिले के मोहला पुलिस ने पांचवी आरोपी के रूप में किया गिरफ्तार

Next Story