Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss 19 Contestant Zeishan Quadri: ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट जीशान कादरी की बायोग्राफी, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बिग बॉस तक, जानें डेफिनेट का असली सफर!

Zeishan Quadri Biography: ‘बिग बॉस 19’ का आगाज़ होते ही सभी कंटेस्टेंट चर्चा में आ गए, लेकिन उनमें से एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है – जीशान कादरी। बॉलीवुड की कल्ट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में “डेफिनेट” का किरदार निभाने वाले जीशान अब बिग बॉस के घर में अपनी असली पर्सनालिटी के साथ एंटरटेन करने आए हैं।

Bigg Boss 19 Contestant Zeishan Quadri: ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट जीशान कादरी की बायोग्राफी, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से बिग बॉस तक, जानें डेफिनेट का असली सफर!
X
By Ragib Asim

Zeishan Quadri Biography: ‘बिग बॉस 19’ का आगाज़ होते ही सभी कंटेस्टेंट चर्चा में आ गए, लेकिन उनमें से एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है – जीशान कादरी। बॉलीवुड की कल्ट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में “डेफिनेट” का किरदार निभाने वाले जीशान अब बिग बॉस के घर में अपनी असली पर्सनालिटी के साथ एंटरटेन करने आए हैं। जीशान सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि लेखक, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं।

प्रारंभिक जीवन

जीशान कादरी का जन्म 18 मार्च 1983 को वासेपुर, झारखंड में हुआ था। वह एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता सिविल इंजीनियर हैं। घर में उनकी दो बड़ी बहनें हैं और जीशान परिवार के इकलौते बेटे हैं।

उनका बचपन वासेपुर के माहौल में गुज़रा, जहाँ कोयला माफिया और गैंगवार आम बात थी। शायद यही वजह रही कि बाद में उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्म की कहानी लिखी, जिसमें उसी माहौल की झलक देखने को मिली।

पढ़ाई और शुरुआती संघर्ष

जीशान ने मेरठ से अपनी पढ़ाई की और फिर दिल्ली आ गए। बाद में 2009 में उन्होंने मुंबई का रुख किया, ताकि फिल्मों में करियर बना सकें। मुंबई आने के बाद उन्होंने कई स्ट्रगल किए और धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।

फिल्मी करियर

जीशान कादरी की पहचान बनी अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से। उन्होंने फिल्म के पार्ट-2 की कहानी लिखी। साथ ही फिल्म में डेफिनेट का दमदार किरदार निभाया, जिसने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया:

  • मेरठिया गैंगस्टर्स
  • रिवॉल्वर रानी
  • बनाना

इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज़ में भी एक्टिंग की और निर्देशन में भी हाथ आजमाया।

जीशान का निर्देशन और लेखन

जीशान सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि एक टैलेंटेड राइटर और डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 की स्क्रिप्ट से खास पहचान बनाई। मेरठिया गैंगस्टर्स जैसी फिल्म डायरेक्ट की। कई शॉर्ट फिल्म्स और वेब प्रोजेक्ट्स में भी बतौर क्रिएटर जुड़े रहे।

बिग बॉस 19 में एंट्री

2025 में जीशान कादरी ने बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली। इस बार शो की थीम राजनीति पर आधारित है, जहां हर कंटेस्टेंट अपनी सरकार बनाकर घर पर राज करेगा। जीशान का कहना है कि वह घर में धमकी और झगड़े से ज्यादा रणनीति और समझदारी से खेलना पसंद करेंगे। सलमान खान के साथ स्टेज पर भी उन्होंने कहा कि अब वे वासेपुर वाले अंदाज से ऊपर उठ चुके हैं।

सोशल मीडिया और फैन फॉलोइंग

भले ही बड़े पर्दे पर जीशान काफी एक्टिव हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिविटी थोड़ी कम है।

  • Instagram Followers: लगभग 44 हज़ार

अपने हर नए प्रोजेक्ट की जानकारी वह इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। उनका वासेपुर अंदाज और सच्ची कहानी आज भी लोगों को आकर्षित करती है।

क्यों खास हैं जीशान कादरी?

जीशान कादरी उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपनी जड़ों से जुड़े माहौल को पर्दे पर उतारकर पहचान बनाई। गैंग्स ऑफ वासेपुर में डेफिनेट का किरदार आज भी लोगों की यादों में ताजा है। अब बिग बॉस 19 में दर्शक उनके असली व्यक्तित्व को देख पाएंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. जीशान कादरी कौन हैं?

जीशान कादरी एक भारतीय अभिनेता, लेखक, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं।

प्रश्न 2. जीशान कादरी का जन्म कब और कहाँ हुआ?

उनका जन्म 18 मार्च 1983 को झारखंड के वासेपुर में हुआ।

प्रश्न 3. जीशान कादरी की पहचान किस फिल्म से बनी?

गैंग्स ऑफ वासेपुर में डेफिनेट का किरदार उनकी पहचान बना।

प्रश्न 4. बिग बॉस 19 में उनका रोल क्या होगा?

वह बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं और रणनीतिक तरीके से खेलना चाहते हैं।

प्रश्न 5. सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स हैं?

इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 44 हज़ार फॉलोअर्स हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story