Begin typing your search above and press return to search.

Vijay Shankar Biography in Hindi: विजय शंकर का जीवन परिचय (Vijay Shankar Jivani hindi)

Vijay Shankar Biography in Hindi: एक नए आल राउंडर प्लेयर हैं विजय शंकर। विजय शंकर भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर खेलते हैं, वर्तमान में यह साउथ इंडिया में तमिलनाडु टीम की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट के अंदर खेलते हैं।

Vijay Shankar Biography in Hindi: विजय शंकर का जीवन परिचय (Vijay Shankar Jivani hindi)
X
By Ragib Asim

Vijay Shankar Biography in Hindi: एक नए आल राउंडर प्लेयर हैं विजय शंकर। विजय शंकर भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर खेलते हैं, वर्तमान में यह साउथ इंडिया में तमिलनाडु टीम की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट के अंदर खेलते हैं। यह आल राउंडर खिलाडी हैं, जो सीधे हाथ से बल्लेबाज़ी और सीधे हाथ से मध्यम फेज में बॉलिंग करते है। विजय ने 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टॉम में अपनी जगह बनाई। यह ऐसे पहले खिलाडी थे जिन्होंने अपने पहले वर्ल्ड कप डेब्यू के दौरान पहली बॉल पे विकेट ली। 2022 के आईपीएल में इन्होंने Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) की तरफ से खेला।

क्या है विजय शंकर की खासियत ?

26 जनवरी 1991 को जन्में विजय ऑलराउंडर हैं। हार्दिक पांड्या की तरह ही वो दाएं हाथ से मीडियम तेज गेंदबाजी करते हैं और सीधे हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं, इसलिए ही कप्तान विराट कोहली ने ये स्टेटमेंट दिया था कि उन्हें हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में देखा जा रहा है। विजय बड़े हिट्स लगाने में माहिर हैं। विजय ने अभी तक 41 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.70 की औसत के साथ 2099 रन बनाए हैं। लिस्ट-ए करियर को देखें तो विजय के नाम 64 मैचों में 37.53 की औसत से 1539 रन हैं। टी-20 की बात करें तो उन्होंने अभी तक 63 मैचों में की 27.33 की औसत और 128.49 के स्टाइक रेट के साथ 902 रन बनाए हैं।

विजय शंकर का जन्म, परिवार और शिक्षा (Vijay Shankar birth, family and education)

  • पूरा नाम विजय शंकर
  • जन्म स्थान तिरुनेलवेली, तमिलनाडु, भारत
  • जन्म तारीख 26 जनवरी 1991
  • लंबाई 6 फीट 0 इंच (183 सेंटीमीटर)
  • बैटिंग स्टाइल दाहिने हाथ का बैट
  • गेंदबाजी का स्टाइल दाहिने हाथ की मध्यम गति की गेंद
  • भूमिका ऑलराउंडर
  • जर्सी नंबर 59
  • पिता एच. शंकर (पूर्व क्लब क्रिकेटर)
  • भाई अजय शंकर (वृद्ध)
  • राशि कुम्भ
  • शौक फुटबॉल देखना
  • स्कूल मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नंगईनल्लूर, चेन्नई, तमिलनाडु

विजय शंकर का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर (Vijay Shankar domestic cricket career)

विजय शंकर ने अपना पहला लिस्ट ए डेब्यू तमिलनाडु के लिए 2012 में आंध्र के खिलाफ किया। इसी साल उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू विदर्भ के खिलाफ 2012-13 में रणजी ट्रॉफी के दौरान किया जिसमें उन्होंने 63 रन बनाए और दो विकेट लिए।

तमिलनाडु के लिए खेलते हुए 2014-15 में रणजी ट्रॉफी के दौरान नॉकआउट मैच के अंतर्गत विजय को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया जिसमें उन्होंने 82 गेंद में 111 रन बनाए। वह मैच तमिलनाडु की टीम ने जीता और अगले राउंड के लिए सिलेक्ट हुई।

सेमी फाइनल्स में महाराष्ट्र के खिलाफ विजय का स्कोर 91 रन रहा जिसमें उन्हें सेकंड मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। यह मैच तमिलनाडु टीम ने जीता जिसके बाद उन्हें फाइनल में खेलने का मौका मिला, फाइनल्स में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ खोला इस दौरान तमिलनाडु की टीम यह इनिंग आखिर में हार गई।

2018 में देवधर ट्रॉफी के लिए विजय का नाम बी स्क्वाड क्रिकेट टीम के अंदर चयनित किया गया। उस मैच के दौरान विजय लीडिंग विकेट टेकर रहे। उन्होंने तीन मैच में 7 विकेट हासिल की।

इसके बाद अक्टूबर 2019 में देवधर ट्रॉफी के लिए विजय को इंडिया के बी स्क्वायर रोस्टर क्रिकेट ग्रुप के अंदर भी शामिल किया गया।

विजय शंकर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Vijay Shankar International cricket career)

2017 में विजय को भुवनेश्वर कुमार से रिप्लेस करके इंडिया के टेस्ट स्क्वाड के अंदर शामिल किया गया जिसमें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के अंदर 12 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया था। दुर्भाग्य से उन्हें इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद फरवरी 2018 में उनका नाम इंडिया की T20I स्क्वाड के अंदर शामिल किया गया।

जनवरी 2019 में शंकर को हार्दिक पांड्या से रिप्लेस करके भारतीय ओडीआई टीम के अंदर चयनित किया गया। 18 जनवरी 2019 में शंकर ने अपना पहला ओडीआई डेब्यु ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के अंदर किया।

विजय शंकर का IPL करियर

पिछले साल हुई नीलामी में विजय शंकर को 3.2 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था। 13 मैच में 53 की जबरदस्त औसत से 212 रन रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.24 था। साल 2013 के आईपीएल में विजय शंकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उस साल उनको कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 2014 में विजय शंकर को एक मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उन्होंने एक ओवर की गेंदबाजी में 19 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला। विजय शंकर ने आईपीएल 2017 में एक फिफ्टी भी जमाई थी। 2016 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने शंकर को अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। साल 2017 में सनराइजर्स की ओर से विजय शंकर को 4 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 50.5 की औसत और 134.66 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए।

विजय शंकर की नेट वर्थ (Vijay Shankar Net Worth)

विजय शंकर की नेटवर्थ 2.2 मिलियन डॉलर यानी की 17 करोड़ रुपए है। विजय की मंथली इनकम 12.32 से लेकर 13 लख रुपए है। विजय शंकर जिओ, सिएट टायर्स और निविया स्पोर्ट्स जैसे ब्रांड के एंबेसडर और तमिलनाडु बेस्ट कई कंपनियों के एंबेसडर है जिसकी वजह से वह काफी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं। शंकर के पास मर्सिडीज़-बेंज और बीएमडब्ल्यू कार है।

विजय शंकर के अवार्ड और अचीवमेंट(Vijay Shankar award and achievement)

2014 -15 के रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान शंकर को दो बार मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया।

शंकर को क्वार्टर फाइनल में विदर्भा के खिलाफ 82 बॉल में 111 रन बनाए जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

विजय शंकर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य( Vijay Shankar interesting facts)

  • विजय शंकर ने बेहद कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था उनको इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उनके भाई और उनके पिता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है।
  • क्रिकेट के दौरान उन्होंने शुरुआत में ऑफ स्पिनर बॉलर के रूप में शुरुआत की लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बोलिंग को मीडियम फेस में बदल दिया।
  • विजय ने अपना पहला टेस्ट ए डेब्यू 2012 में आंध्र के खिलाफ किया।
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने विजय को आईपीएल लीग के दौरान तीन सीजन में खरीदा लेकिन उनमें से विजय केवल एक ही मैच में खेल पाए।
  • 2017 में विजय को भारतीय टेस्ट स्क्वाड टीम के अंदर खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेला।
  • विजय शंकर के भाई भी क्रिकेटर है लेकिन उन्होंने किसी भी हाई लेवल पर क्रिकेट को रिप्रेजेंट नहीं किया।
  • विजय शंकर एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं। वह एक ऑलराउंडर हैं और भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim is a journalist currently employed as News Editor in NPG News (Digital). Born and brought up in Bettiah, Ragib journey began with print media and soon transitioned towards digital. He carries more than 10 years of experience in the field with focus on New media. He has previously worked with Hindustan Samachar, News Track, Janjwar, Special Coverage News Hindi. His interests include Science, Geopolitics, Economics and Current affairs.

Read MoreRead Less

Next Story